लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षकों के प्रमोशन और शिक्षक भर्ती को लेकर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और सभी DEOको पदांकन संबंधी दिया स्पष्ट निर्देश
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की 14580 पदों पर सीधी भर्ती और शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति के बाद पदांकन (पोस्टिंग )को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ (DPI )ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा )और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए निर्देश आज 21 जनवरी को जारी कर दिया गया है। सभी ज्वाइंट डायरेक्टर और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को DPI ने पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों की सीधी भर्ती और प्रमोशन की प्रक्रिया प्रदेश में चल रही है ,ऐसे में सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षकों और प्रमोशन पाए शिक्षकों को पोस्टिंग देते समय उन स्कूलों को प्राथमिकता दिया जाये जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है।
👉 छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने दो जिला शिक्षा अधिकारी और एक प्रिंसिपल को किया निलंबित
DPI ने जेडी और डीईओ को क्या दिया है निर्देश यहाँ देखें 👇
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ (डीपीआई )ने शिक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती और पदोन्नति के पश्चात् पदांकन (पोस्टिंग )करते समय सभी संभागीय आयुक्त (शिक्षा )और जिला शिक्षा अधिकारियों को निम्न निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है -
👉मिडलाइन एसेसमेंट की प्राप्तांक अंक की एन्ट्री cg.school.in में कैसे करें
*सर्वप्रथम शिक्षकविहीन शालाओं में पदांकन किया जाये।
*शिक्षकविहीन शालाओं में पोस्टिंग के पश्चात् एकल शिक्षकीय शालाओं में पोस्टिंग किया जाय।
*सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षक /प्रमोशन प्राप्त किये शिक्षकों की पोस्टिंग यदि उनके विकासखंड /जिले में रिक्त पद हैं ,तो ऐसे शिक्षकों की पोस्टिंग उनके गृह विकासखंड /जिले में किया जाय।
join our whatsapp group:
*सभी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग शिक्षक और प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर सीधी भर्ती /प्रमोशन की कार्यवाही 31 जनवरी 2022 तक पूर्ण करें।
*सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सहायक शिक्षक की सीधी भर्ती और प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही 5 फरवरी 2022 तक पूर्ण करने को निर्देशित किया गया है।
*सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि पदांकन आदेश जारी करने के पूर्व प्रस्तावित पदस्थापना सूची अवलोकन संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री एस.के.भारद्वाज के समक्ष करावें।
DPI द्वारा जारी आदेश की कॉपी यहाँ देखें 👇
0 Comments