1500 लाइनमैनो की हो रही है सीधी भर्ती ,दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

1500 लाइनमैनों की हो रही है सीधी भर्ती ,दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका 

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट रूप से सुविधा दे सके ,इसके लिए प्रदेश में 1500 लाइनमैनों (परिचालक )की सीधी भर्ती किया जा रहा है | जिसके लिए बिजली विभाग छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है |

 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमैन श्री अंकित आनंद ने बताया कि लाइनमैन (परिचालक )के लिए विभाग द्वारा सीधी भर्ती की जा रही है |जिसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है | आवेदन के इच्छुक व्यक्ति विभाग की वैबसाईट www.cspc.co.inमें लागिन करके अपना आवेदन भर सकते है | आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन ही होगी | 

श्री आनंद ने बताया कि लाइनमैनों की 1500 पदों की भर्ती से जहां स्थानीय लोगो को नौकरी मिलेगी ,वहीं बिजली सम्बन्धी कार्यो के निपुण मैदानीअमला तैयार होगी और प्रदेश की बिजली व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त होगी |   

आवेदन कब से कब तक 

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा जारी लाइनमैन के 1500 पदों के विज्ञापन के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त से 20 सितम्बर 2021तक भरी जा सकेगी |इच्छुक आवेदक विभाग की वैवसाईट www.cspc.co.in में लागिन कर अपना आवेदन 21 अगस्त से 20 सितम्बर 2021 तक भर सकते हैं | 

शैक्षणिक योग्यता 

लाइनमैन भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है | जगदलपुर और अंबिकापुर क्षेत्र के लिए इन्ही क्षेत्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है जबकि रायपुर ,बिलासपुर ,रायगढ़ ,राजनांदगाव और दुर्ग क्षेत्र के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए |

आरक्षण प्रक्रिया 

लाइनमैन भर्ती में छत्तीसगढ़ आरक्षण रोस्टर  नियम का पालन किया जायेगा | 1500 कुल लाइनमैन पदों में अनुसूचित जाति के लिए कुल 174 पद ,अनुसूचित जनजाति के लिए 426 पद ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 232 पद आरक्षित रखा गया है तथा  668 पद अनारक्षित है | 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

क्षेत्रवारआरक्षण की स्थिति 

जगदलपुर क्षेत्र में आरक्षण की स्थिति अनुसूचित जाति के लिए 5 पद ,अनुसूचित जनजाति  लिए 83 पद ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 पद आरक्षितऔर अनारक्षित वर्ग के लिए 18 पद है | 

अंबिकापुर क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लिए 07 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 84 पद ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 30  पद आरक्षित और 41पद अनारक्षित वर्ग के लिए है |  

रायपुर ,बिलासपुर ,रायगढ़ ,राजनांदगाव तथा दुर्ग क्षेत्र के लिए अनुसूचित जाति के 162 पद ,अनुसूचित जनजाति के लिए 259 पद , ओबीसी के लिए 170 पद आरक्षित तथा 609 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है | 

आवेदन शुल्क ,पात्रता ,स्टायपेंड ,दायित्व एवं चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की वेवसाईट www.cspc.co.in पर देख सकते हैं | 

यह भी पढ़ें ;

संकुल समन्वयको को तीन कालखंड अध्यापन कराने और उपस्थितिपंजी में नियमित हस्ताक्षर करने जारी हुआ निर्देश 

Post a Comment

0 Comments