50% महंगाई भत्ता के साथ शासकीय कर्मचारी अपना वेतन चार्ट देखें
cgshiksha. in news -लंबे समयावधि के बाद छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आयी है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों की मंहगाई भत्ता में 4 %की वृद्धि की घोषणा की गई है। अब प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को 01 अक्टूबर 2024 से 50 %मंहगाई भत्ता दी जाएगी।इससे पहले अभी तक कर्मचारियों को 46 %मंहगाई भत्ता मिल रही थी। प्रदेश के शासकीय कर्मचारी केंद्र के समान देय तिथि से मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे। अंतः सरकार ने कर्मचारियों की मंहगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। लेकिन यह बढ़ोत्तरी देय तिथि 01 जनवरी 2024 से ना कर सरकार ने वर्तमान माह 01 अक्टूबर 2024 से किया है। इससे कर्मचारियों में निराशा है।
आज के इस अंक में हम सरकार द्वारा कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी किये जाने के बाद अब कुल मंहगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाने पर मिलने वाले वेतन का चार्ट साझा करने जा रहे हैं। शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश दिनांक 02-08-2023 के अनुसार मंहगाई भत्ता 50 %से अधिक होने पर गृह भाड़ा भत्ता (HRA )7 %हो जाता है। अतः हम 50 %मंहगाई भत्ता और 7 % HRA के साथ शिक्षक संवर्ग की वेतन चार्ट साझा कर रहे हैं। जिसके अनुसार अन्य शासकीय कर्मचारी भी अपना वेतन गणना कर सकते हैं।
50 %मंहगाई भत्ता और 7 %गृह भाड़ा भत्ता के साथ वेतन गणना चार्ट देखें👇
सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग वेतन गणना चार्ट देखें 👇
शिक्षक एलबी संवर्ग वेतन गणना चार्ट देखें 👇
व्याख्याता एलबी संवर्ग वेतन गणना चार्ट देखें 👇
प्रधानपाठक प्राथमिक शाला वेतन गणना चार्ट देखें 👇
प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला वेतन गणना चार्ट देखें 👇
0 Comments