जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ में सहायक परियोजना अधिकारी ,डाटा एंट्री ऑपरेटर सहितअन्य संविदा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित ,,,,,,,,,यहाँ देखें पूरी जानकारी ,,,,,

 जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ में सहायक परियोजना अधिकारी , डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य संविदा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित ,,,,,,,,,यहाँ देखें पूरी जानकारी ,,,,,

cgshiksh.in- छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,अंतर्गत महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद विभागाध्यक्ष कार्यालय विकास भवन ,नवा रायपुर अटल नगर रायपुर का 08 अक्टूबर 2024 को दिए गए नर्देशानुसार महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिला स्तर में सहायक परियोजना अधिकारी , समन्वयक (तकनीकी )कम्प्यूटर प्रोग्रामर ,डाटा एंट्री ऑपरेटर ,लेखपाल ,सहायक ग्रेड -3 एवं भृत्य के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन आंमत्रित है। 



जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है ,वे 23 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है जिसके लिए उम्मेदवारो को जिला पंचायत जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़  (छ.ग. ) पिन कोड 496445  के नाम से आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक के माध्यम से  आवेदन  कर सकते है तथा निर्धारित तिथि उपरांत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया देखें 👇


  • विभाग का नाम -  जिला पंचायत  सारंगढ़ -बिलाईगढ़
  • जिला का  वेबसाइड - sarangarh bilaigarh.cg.gov.in
  • आवेदन प्रकिया -    ऑफलाइन 
  • आवेदन की प्रांरभिक तिथि          -     05   /12   /2024 
  • आवेदन की अंतिम तिथि     -      23  /12  /2024  
आयु सीमा -👇

उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु सीमा में छूट की प्रात्रता होगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

आवेदन पत्र का प्रारूप 👇


आवेदन का निर्धारित प्रारूप एवं शैक्षणिक योग्यता जिले के वेबसाइट  sarangarh bilaigarh.cg.gov.in में प्राप्त की जा सकती है साथ ही कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़  (छ.ग. ) के सूचना बोर्ड पर भी देख सकते है निर्धारित प्रारूप में प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। और अधिक जानकारी के लिए नीचे आदेश देखे। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

आदेश का pdf  डाउनलोड करे -👇

https://cdn.s3waas.gov.in/s3cb70ab375662576bd1ac5aaf16b3fca4/uploads/2024/12/2024120511.pdf

आदेश देखे - 👇













Post a Comment

0 Comments