बिजली विभाग में बेरोजगार युवाओ के लिए सुनहरा मौका
छत्तीसगढ़ केबेरोजगार युवाओ के लिए एक बड़ी खुशखबरी है | छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी अर्थात विद्युत् विभाग प्रदेश के 10 वी ,12 वी पास बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अनूठा पहल कर रहा है | अब महज 10 वी और 12 वी उत्तीर्ण युवक बिजली मीटरों की रीडिंग करके 15 दिनों में 7500 रूपये कमा सकते है | प्रदेश के कई जिलों में थोक में बेरोजगार युवक काम की शुरुवात भी कर चुके है |
छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने पहली बार सीधे युवाओ के लिए रोजगार खोला है | अभी कुछ जिलों में बेरोजगार युवा इस योजना से जुड़कर मीटर रीडिंग का कार्य कर अपनी बेरोजगारी को दूर किये है | आने वाले समय में बिजली विभाग, और ज्यादा युवाओ को काम देगा क्योंकि जैसे -जैसे पुरानी ठेका समाप्त होती जाएगी , ठेका के स्थान पर सीधे युवाओ को मौका दी जाएगी |
प्रदेश में 55 लाख बिजली उपभोक्ता है | इसमें ज्यादातर बिजली उपभोक्ताओं की बिजली मीटर का स्पॉट रीडिंग होती है | इसके लिए बिजली कंपनी अब तक ठेका प्रथा से काम चला रही थी लेकिन अब इस ठेका प्रथा को बंद कर बेरोजगार युवाओ को काम देने का फैसला लिया गया हैऔर प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है |
ठेका प्रथा के बारे में पॉवर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि ठेका लेने वाले को प्रति मीटर रीडिंग 5 रूपये दिया जाता है लेकिन ठेका वाले रीडिंग करने वाले को 3 रूपये के हिसाब से भुगतान करते है | साथ ही ठेकेदार 25 दिनों में रीडिंग पूरी करते है ,जबकि अब युवको को विभाग द्वारा 15 दिनों का लक्ष्य दिया जा रहा है |
join our whatsapp group:-
लक्ष्य और रेट तय
छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने रेट और लक्ष्य मीटर रीडिंग के लिए तय कर रखा है | शहरों में प्रति मीटर रीडिंग करने के लिए पांच रूपये दिए जायेंगे | रीडिंग करने वाले युवाओ को पंद्रह दिन में 1500 मीटरों की रीडिंग करनी होगी | इससे उन्हें 7500 रुपये मिलेंगे | गाँवो में रीडिंग के लिए प्रति मीटर छः रूपये मिलेंगे | गाँवो में पंद्रह दिन में 1200 मीटर की रीडिंग करनी होगी ,जिसके एवज में उन्हें 7200 रूपये मिलेंगे |
यह भी पढ़ें ;
चिटफंड कंपनियों से वसूली आवेदन जमा करने उमड़ा जनसैलाब ,शासन को बढ़ानी पड़ी आगे डेट
बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में प्रति मीटर रीडिंग रेट सात रूपये रखी गयी है | बस्तर क्षेत्र में पंद्रह दिनों में एक हजार मीटर रीडिंग का कार्य करना होगा | यहाँ के युवाओ को 7000 रूपये मिलेंगे |
0 Comments