प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के लिए सुनहरा मौका

 प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के लिए सुनहरा मौका

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले मुंगेली जिले के युवाओ के लिए जिला प्रशासन के द्वारा नि;शुल्ककोचिंग क्लासेस शुरू की जा रही है | जो युवाओ के लिए सुनहरा मौका है | ग्रामीण क्षेत्र के डिग्रीधारी युवा शहरो में जाकर कोचिंग नहीं कर सकते है

 जिसके कारण  सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाते है | ऐसे युवाओं के लिए जिले में कोचिंग मिल जाना उनके लिए एक वरदान साबित होगा | 

जिले के युवाओ के इन्ही समस्याओ को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा नि ;शुल्क कोचिंग सेंटर खोला जा रहा है ,जिसमे अर्थात कोचिंग सेंटर में शुरुवात में रेलवे ,बैंक ,एसएससी एवं अन्य कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए कोचिंग दी जाएगी |

 इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है जिसके अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित मापदंड से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | 

जानें क्या है मापदंड 

1 अभ्यर्थियों को मुंगेली जिला का मूल निवासी होना चाहिए  

अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए  

3 जिला आरक्षण रोस्टर के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा 

4 सभी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो 

5 प्रशिक्षण के लिए कुल 100 अभियर्थिओं की चयन होगी 

6 प्रवर्ग वर सीटों की संख्या ;-

             अनारक्षित --40 

  अन्य पिछड़ा वर्ग ---14 

अनुसूचित जाती -----25 

अनुसूचित जनजाति -11 

                   EWS--10

7 अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष राखी गयी है |     

8महिलाओ के लिए क्षैतिज आधार पर 33 प्रतिशत स्थान आरक्षित होंगे |

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

चयन प्रक्रिया जानें 

1 .प्रोटेस्ट हेतु प्रवर्गवार स्नातक के मेरिट के आधार पर 1;5में अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा | 

2 .चयनित अभ्यर्थियों के प्री -टेस्ट में प्राप्त अंको के आधार पर अंतिम चयन किया जायेगा | 

जाने परीक्षा तिथि ,समय व् स्थान  

कोचिंग में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की प्री -टेस्ट एग्जाम 4 सितम्बर 2021 को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा मुंगेली में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी |   

कोचिंग सेंटर ''प्रज्ञा ''के नाम से संचालित होगी जो शास। बी आर साव उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली के पंडित शिवकुमार पाठक सभाकक्ष में संचालित की जाएगी | अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.mungeli.gov.inमें जाकर देख सकते हैं | 

यह भी पढ़ें ;

मध्यान्ह भोजन से पहले स्कूलों में बच्चों को दी जाएगी नाश्ता 

आवेदन निम्न प्रारूप में होंगे जिसे भरकर अभ्यर्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं | 

                                                      आवेदन पत्र 


Post a Comment

0 Comments