कॉलेजों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन 2 अगस्त से शुरू,जाने कैसे करें आवेदन
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर में सत्र 2021 -22 के लिए ऐडमिशन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 2 अगस्त से प्रारम्भ हो रही है |यूनिवर्सिटी से समबद्ध 90 कालेजों में बीकॉम और बीएससी की 13190 सीटों के लिए ज्यादा मारामारी मचेगी
| सत्र 2020 -21 में बीए सीटें खाली गयी थी | इस बार कोरोना संक्रमण के कारण 12 वी के विद्यार्थी घरों में उत्तर लिखकर परीक्षा दिलवाएं हैं जिसके कारण विद्यार्थियों का रिजल्ट प्रतिशत अधिक है |
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
बिलासपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल रजिस्टर करना होगा | पंजीकरण और ऑनलाइन प्रवेश के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें -
सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर की ऑफिशियल वेबसाइट
www.bilaspuruniversity.ac.in सर्च करें |
अब मुख्य पृष्ट में त्वरित लिंक के तहत प्रवेश 2020-21 पर क्लिक करे | अगले पेज पर रजिस्टर पर टैप करे |
रजिस्ट्रेशन करने के लिए पेज खुलेगा ,इस पेज में छात्र अपना मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड क्रिएट करेगा | पासवर्ड कम से कम 8 अंक रखे ,दूसरे बॉक्स में दोबारा पासवर्ड डालें ,इसके बाद अपनी ईमेल आईडी डालें और रजिस्टर पर टैप करे |
अब आपका रजिस्ट्रेशन यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर होगा | आगे एक नया पेज खुलेगा | पेज में फिल योर एप्लिकेशन पैटर्न पर टैप करें |
अब स्क्रीन में प्रवेश से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिखाई देगी ,इसे ध्यान से पढ़ें और I Agree And Accept पर टैप करे | अब स्नातक स्तर का प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम जिस पर आप ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं ,उन पाठ्यक्रमों के नाम इस पृष्ट के नीचे हरे बटन यस रजिस्टर फॉर यूजी कोर्स पर टैप करें |
अब आपसे पूछा जायेगा कि क्या आपने वर्ष 2020 में छग माशिम से बारहवीं पास की है | इसके लिए दो विकल्प दिए गए है 0 हाँ 0 नहीं अगर आपने 2020 में बारहवीं पास की है तो हाँ में सही का निशान लगाएं |
अब छात्र अपना 12 वी रोलनंबर दर्ज करे और सर्च रोलनंबर पर टैप करे |
अब आपका नाम ,रोलनंबर ,पिता का नाम और माता का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा | इसे सत्यापित करने के लिए Verify and Fill Form पर टैप करे |
अब आपको एडमिशन फार्म के चार पार्ट मिलेंगे यानि फार्म को चार पेज में भरना होगा 1 .शैक्षणिक विवरण 2 .व्यक्तिगत विवरण 3 भुगतान 4 कालेज चयन |
आपको फार्म के चारो भागो को क्रम से भरना होगा | जब आप एक भाग भरते है ,तब आप दूसरा भाग भरते है और तीसरा और चौथा भाग पूरा करना होगा |
1 एकेडमिक -इसमें आपके सामने एक नया फार्म खुलेगा जिसमे अपनी कवालीफाईंग क्वालिफिकेशन दी जाएगी ,इसमें आपको कुछ जानकारी भरनी है जो फार्म में पूछी गयी है और नीचे सबमिट पर टैप करे |
2 व्यक्तिगत विवरण -फार्म के इस भाग में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे अपने निवास का पता ,पत्राचार का पता ,संपर्क का पता आदि भरकर जमा करना होगा |
3 भुगतान -फार्म के इस भाग में आपको शुल्क जमा होगा जो पंजीकरण शुल्क होगा | 50 रूपये पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा करना होगा | इसके लिए आप फार्म में Pay Now पर क्लिक करके ऑनलाइन फ़ीस जमा क्र सकते हैं |
4 कॉलेज चयन इस विकल्प में कॉलेज की चयन सूचि की जानकारी देखि जा सकती है | सूची देखकर कॉलेज का चयन करे |
join our whatsapp group:-
0 Comments