169 सहायक शिक्षकों की पदांकन लिस्ट जारी
मुंगेली 26 अगस्त -छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 14500 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में 2 अगस्त से स्कूल खुलने के साथ शिक्षकों को कमी को पूरा करने और तय सीमा में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगातार विभिन्न शिक्षा संभाग एवं जिलो द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति और पदांकन लिस्ट जारी किया जा रहा है।
रायपुर ,बिलासपुर,दुर्ग ,गरियाबंद सहित आधा दर्जन से ज्यादा जगहों से शिक्षकों की नियुक्ति और पदांकन लिस्ट जारी हो चुकी है। आज 26 अगस्त को मुंगेली जिले में भी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति व पदांकन लिस्ट जारी कर दी गयी है।
आज जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा 169 सहायक शिक्षकों की पदांकन लिस्ट जारी कर दी गयी है। जिसमें सहायक शिक्षक (विज्ञानं )अंग्रेजी माध्यम के 01 पद ,सहायक शिक्षक (कला)अंग्रेजी माध्यम के 02 पद ,सहायक शिक्षक (विज्ञान )हिंदी माध्यम ई संवर्ग के 123 पद और सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला ) ई संवर्ग के 43 पद पर पदांकन सूची जारी कर दी गयी है।
join our whatsapp group:-
नियुक्ति किये गए अभ्यर्थियों की शाला पदांकन सहित सूची नीचे आदेश में देख सकते हैं ;-
यह भी पढ़ें ;
5 सितम्बर से पहले सभी शिक्षकों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य
0 Comments