छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 14580 शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी

 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 14580 शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी 

रायपुर 18 अगस्त 2021 लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए सरकार ने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू कर दी है |सरकार द्वारा 14580 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी | जिसमे उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति आदेश जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है | 


आज दिनांक 18 अगस्त 2021 को कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक ,शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा रायपुर संभाग  के लिए 547 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी कर दी गयी है | आदेश में अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम )के 7 पद ,कला (अंग्रेजी माध्यम )के 6 पद ,विज्ञानं (अंग्रेजी माध्यम )के 16 पद ,अंग्रेजी (हिंदी माध्यम )के 157 पद ,जीवविज्ञान के 99 पद ,गणित के 116 पद ,व्यायाम शिक्षक के 156 पदों सहित कुल 547 पदों पर नियुक्ति आदेश पदस्थापना सहित जारी हुई है | 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश पृथक -पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पता में भेजी जा रही | पदांकित शाला की सूची स्कूल शिक्षा विभाग के वेबसाइट www.eduportal.cg.nic.in में देखी जा सकती है | 

यह भी पढ़ें ;  

राज्य सरकार द्वारा मोहर्रम की सार्वजानिक अवकाश में बदलाव ,20 अगस्त को होगी अवकाश 


Post a Comment

0 Comments