बैठक में मंत्रीऔर विधायक भिड़े एक दूसरे से ,अधिकारीआये सकते में
कोरबा 17 अगस्त आज जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी | बैठक में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ,रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ,कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर सहित तानाखार विधायक सहित जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि ,कलेक्टर ,एसपी और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे|
बीच बैठक में आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्वमंत्री ननकीराम कंवर में तगड़ी भिड़ंत हो गयी | मजदूरी भुगतान को लेकर दोनों कद्दावर नेता बीच बहस ,तू-तू -मैं -मैं को सुनकर बैठक में मौजूद अधिकारी -नेता सब सकते में आ गए | जिला के दोनों कद्दावर नेताओ के बीच करीब 5 मिनट तक तू -तू -मैं-मैं चलती रही | विवाद बढ़ती देख सांसद ज्योत्सना महंत ने दोनों नेताओं को शांत कराया |
बहस और भिड़ंत का वजह ,जानें
जिला समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक चल रही थी | रामपुर विधायक एवं पूर्वमंत्री ननकीराम कंवर ने मनरेगा से वन विभाग में कराये गए कार्यो के लंबित भुगतान का मुद्दा उठाया | डीएफओ प्रियंका पाण्डेय पुर्व मंत्री के सवाल का जवाब देती उससे पहले प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जवाब देते हुए यह कह दिया कि सेन्ट्रल गवर्मेन्ट से फंड नहीं आया है इसलिए मजदूरों की मजदूरी भुगतान बकाया है |
राजस्व मंत्री के इस जवाब से पूर्वमंत्री और रामपुर के वर्तमान विधायक ननकीराम कंवर तिलमिला गए और भड़कते हुए कहा कि इसमें केंद्र सरकार कहाँ से आ गया ,काम छः से सात माह पुराना है,,,,,,,,,,,पूर्वमंत्री ननकीराम ने डीएफओ प्रियंका पाण्डेय को कहा की क्यों मेमसाहब मैं क्या गलत बोल रहा हूँ ?
join our whatsapp group:-
ननकीराम के इस सवाल पर डीएफओ और जिला पंचायत सीईओ जवाब देते इसी बीच एक बार फिर जयसिंह अग्रवाल ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए ये कह दिया कि फंड मिलते ही भुगतान कर दिया जायेगा |बस फिर क्या था विधायक ननकीराम कंवर भड़क गए और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को ये कह दिया कि पहले आप मेरी सुनिए ,,,,,,,,,मैं गलत बोल रहा हूँ
ननकीराम कंवर की बात सुनकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी नहीं रुके और उन्होंने बैठक में सबको बोलने का अधिकार होने की बात कहते हुए ननकीराम कंवर के जवाब पर पलटवार कर दिया | इस दौरान सभागार में पिन ड्राप साइलेंस की स्थिति बनी रही | सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी भौचक एक दूसरे को देखते रहे तभी सांसद ज्योत्सना महंत ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया |
इसे भी पढ़ें
बिना चालक के सड़क पर दौड़ा ट्रेन का इंजन ,टला बड़ा हादसा
0 Comments