छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती -113 सहायक शिक्षकों की पदांकन सूची जारी
धमतरी -छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की रिक्त पदों को भरने के लिए 2019 में लिए गए परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को रिक्त पद पर नियुक्ति की जा रही है। इसी के तहत धमतरी जिले में रिक्त सहायक शिक्षक के पद पर 113 सहायक शिक्षकों के पद पर चयनित पात्रअभ्यर्थियों का पदांकन लिस्ट जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी द्वारा जारी किए गए सूची में सहायक शिक्षक विज्ञान ई संवर्ग के31पद, सहायक शिक्षक विज्ञान टी संवर्ग के 43 पद, सहायक शिक्षक कला अंग्रेजी माध्यम के 02 पद,सहायक शिक्षक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम के 03 पद और सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के 33 पद के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की पदांकन की गई है।
join our whatsapp group:-
चयनित अभ्यर्थियों का पदांकन आदेश पृथक -पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पते पर भेजा गया है।चयनित अभ्यर्थियों की पदांकित स्कूल की सूची धमतरी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट Deodhamtari.gov.in में जाकर देख सकते है। साथ ही जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना फलक पर भी चस्पा किया गया है।
👉 लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा 208 व्याख्याताओं की पूरक भर्ती सूची जारी
आदेश देखें
👉 छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीवाली में मिलेगी बकाया 11फीसदी डीए
0 Comments