कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड ने भृत्य के 754 पद और सहायक ग्रेड के 234 पद केलिएआवेदन किया आमंत्रित

कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड ने भृत्य के 754 पद और सहायक ग्रेड के 234 पद केलिएआवेदन किया आमंत्रित 

cgshiksha.in जगदलपुर -सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आठवीं ,दसवीं और बारहवीं पास बेरोजगार युवको को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर  द्वारा तृतीय औरचतुर्थ श्रेणी  के 988 पदों पर भर्ती  लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें चतुर्थ श्रेणी  भृत्य के लिए 754 पद और तृतीय श्रेणी में सहायक ग्रेड-3 के 234 पद शामिल है। इन सरकारी पदों में भर्ती के लिए इच्छुक योग्यताधारी  आनलाईन आवेदन कर सकते है। 

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग को छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड -3 के 234 पद और चतुर्थ श्रेणी भृत्य के 754 पदों पर भर्ती के लिए सहमति प्रदान कर दी है।अतः कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग द्वारा इन पदों में भर्ती के लिए इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। ऐसे इच्छुक योग्यताधारी बेरोजगार आठवीं ,दसवीं और बारहवीं पास जो इन पदों पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं ,वो इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन  सकते हैं। 

 👉  अप्रेंटिस के 2206पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 10वी पास करें आवेदन

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें 👇  


कार्यालय कमिशनर ,बस्तर संभाग जगदलपुर छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन जिला स्तर पर  विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर विभागवार ,संवर्ग वार तथा 100 बिंदु रोस्टर आरक्षण का पालन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से संयुक्त विज्ञापन जारी करने  निम्नानुसार समय सारणी निर्धारित किया गया है। 

👉   रेलवे में निकली बंपर 2945 पदों पर भर्ती ,दसवीं पास करें आवेदन 

आवेदन के लिए जारी दिशा -निर्देश देखें - 👇  


आनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -01-11-2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -23-11-2021

परीक्षा की तिथि -02-01-2022 

परीक्षा का समय -सुबह 11.45से 2.00बजे तक 

भर्ती बोर्ड का नाम -विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group A 

Join our Telegram Group

विभाग द्वारा जारी विज्ञापन यहां डाउनलोड करें - 👇  



यह भी पढ़ें ;    बीएड काउंसलिंग 12 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ ,कैसे करें आवेदन 

Post a Comment

0 Comments