छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दशहरा ,दीपावली ,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के आदेश जारी

 छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दशहरा ,दीपावली ,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के  आदेश जारी 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालयआयुक्त रायपुर ने प्रदेश के शासकीय ,अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दशहरा ,दीवाली ,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के लिए आज आदेश जारी कर दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त द्वारा जारी आदेशनुसार इस शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए कुल 60 दिवस की अवकाश दशहरा ,दीवाली ,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन मिलाकर घोषित की गई है। 


लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेशानुसार इस सत्र दशहरा छुट्टी 4 दिन ,दीवाली छुट्टी 5 दिन ,शीतकालीन छुट्टी 5 दिन और गर्मी छुट्टी 46 दिन की रहेगी। उक्त छुट्टी का प्रस्ताव मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को भेज दी गयी है। 

👉  छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी में 707 पदों पर सीधी भर्ती ,आनलाईन आवेदन शुरू

लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा जारी अवकाश प्रस्ताव आदेश नीचे डाउनलोड करें -


लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 में शासकीय शालाओं ,शासकीय अनुदान प्राप्त ,गैर अनुदान प्राप्त एवं डीएड ,बीएड तथा एमएड कालेजों में निम्नानुसार अवकाश स्वीकृत किया जाना प्रस्तावित है -

नोट -स्थानीय अवकाश सहित शिक्षा सत्र की छुट्टी लिस्ट यहाँ देखे -

दशहरा छुट्टी -13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021 तक 

दीपावली छुट्टी -2 नवम्बर से 6 नवम्बर 2021 तक 

शीतकालीन छुट्टी -24 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक 

ग्रीष्मकालीन छुट्टी -1 मई 2022 से 15 जून 2022 तक 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group A 

Join our Telegram Group

अवकाश प्रस्ताव डाउनलोड करें -





👉   निष्ठा 3 .0 माड्यूल बुनियादी साक्षरताऔर संख्या ज्ञान मिशन के प्रश्नों काआंसर 


Post a Comment

0 Comments