निष्ठा 3.0 अक्टूबर 2021 का कोर्स मॉड्यूल FLN 01 और FLN 02का पंजीयन दीक्षा ऐप में कैसे करें

 निष्ठा 3.0 अक्टूबर 2021 का कोर्स मॉड्यूल FLN 01 और FLN 02का पंजीयन दीक्षा ऐप में कैसे करें 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ के शासकीय  और अशासकीय प्राथमिक शालाओं के समस्त कक्षा पहली से पांचवी तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों और प्रधानपाठकों को एससीईआरटी द्वारा संचालित आनलाईन प्रशिक्षण निष्ठा 3.0 को करना अनिवार्य है। 


निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण में 12 मॉड्यूल होंगे। प्रत्येक माह दो मॉड्यूल का प्रशिक्षण दीक्षा ऐप के माध्यम से पूरा करना है। आईये अब हम आपको दीक्षा ऐप पर अक्टूबर माह का मॉड्यूल एफ एल एन 01 और 02 में कैसे पंजीयन कर मॉड्यूल का प्रशिक्षण पूरा करना है ,को विस्तार से आसान शब्दों में बताते हैं। 

👉   स्कूलों में अकादमिक व्यवस्था में कसावट लाने अक्टूबर माह में निरीक्षण के लिए 15 बिंदु तय 

दीक्षा ऐप में अक्टूबर 2021 का पंजीयन कैसे करें देखें विस्तार से - 👇  



1.सबसे पहले अपने मोबाईल के दीक्षा ऐप को ओपन कर लीजिये। जैसे ही ओपन करेंगे तो स्क्रीन परChhattisgarhमें स्वागत है , दिखाई देगा 


2.इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज दिखाई देगा जिसमें इस प्रकार से स्क्रीन दिखाई देगा। 


3.ऊपर दिखाए गए फोटो के अनुसार सर्च बटन Q क्लिक करना है। फिर सर्च बार में अंग्रेजी के केपिटल लेटर में CG FLN 01 टाइप कर सर्च कर लेना है। आपका मॉड्यूल क्रमांक बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय खुल जाएगा। 


👉   निष्ठा 3 .0 माड्यूल बुनियादी साक्षरताऔर संख्या ज्ञान मिशन के प्रश्नों काआंसर


4.अब आपके सामने ऊपर दिखाए गए फोटो के अनुसार मॉड्यूल क्रमांक 01 बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय ओपन हो जायेगा इसमें कोर्स में नामांकन कीजिये को टच कर लें।


5.जैसे ही कोर्स में नामांकन कीजिये को टच करेंगे तो आपका पंजीयन हो जायेगा और आपका प्रोफाईल ओपन हो जायेगा। जिसमे आई एम एग्री पर टिक कर लेना है। 


6 .फिर स्क्रीन पर साझा न करें /शेयर दिखाई देने लगेगा। जिसमें आप शेयर करें को क्लिक कर देंगे। इस प्रकार आपका कोर्स में सफलतापूर्वक नामांकन हो गया।  

इसी प्रकार आप मॉड्यूल 02 में भी पंजीयन कर सकते हैं। मॉड्यूल 02 के लिए सर्च Q पर क्लिक करके सर्चबार में केपिटल लेटर र्मेCG FLN 02टाईप कर सर्च करने पर माड्यूल 02ओपन हो जायेगा और माड्यूल 01के पंजीयन के लिए जो प्रोसेस किए हैं उसी प्रोसेस से माड्यूल 02का भी पंजीयन कर प्रशिक्षण पूरा कर सकते हैं।

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group A 

Join our Telegram Group

माड्यूल के अंत में मूल्यांकन करना है जरूरी कैसे करें 

कोर्स पूरा करने के बाद प्रत्येक माड्यूल के अंत में मूल्यांकन करना जरूरी है। आप माड्यूल कोर्स पूरा करने के बाद मूल्यांकन पर जाकर मूल्यांकन कर सकते हैं। प्रत्येक माड्यूल के मूल्यांकन के लिए तीन मौका मिलेगा। मूल्यांकन में 70%अंक पाना अनिवार्यहै तभी कोर्स पूरा होने का सर्टिफिकेट मिलपाएगा अन्यथा प्रशिक्षण पूरा नहीं माना जायेगा।    


Post a Comment

0 Comments