संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने शिक्षा अधिकारियो को लगाई फटकार ,सबको 20 तक पहाड़ा आना चाहिए

 संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने शिक्षा अधिकारियो को लगाई फटकार ,सबको 20 तक पहाड़ा आना चाहिए 

cgshiksha.in सरगुजा -संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सरगुजा ने संभाग के सभी शिक्षा अधिकारियों को 20 तक पहाड़ा और स्कूली पाठ्यक्रमों की जानकारी रखने लिए कहा है। संयुक्त संचालक का कहना है कि शिक्षा अधिकारी जब शाला की मॉनिटरिंग करने जाये तो बच्चो से उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछें। मानिटिरिंग करने वाले अधिकारियों को स्वयं को 20 तक पहाड़ा और स्कूली पाठ्यक्रमों की जानकारी होना जरुरी है।


 

संयुक्त संचालक ने संभाग के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी ,प्राचार्यों ,जिला मिशन समन्वयक ,विकासखंड शिक्षा अधिकारियों सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारीयों ,संकुल समन्वयकों और विकासखंड समन्वयकों सहित अन्य विभागीय अधिकारीयों की बैठक में संस्कृत के शिक्षक से एक श्लोक पूछने पर संबंधित शिक्षक द्वारा श्लोक नहीं सुना पाने पर नाराज हो गए।

संयुक्त संचालक ने ने बैठक में उपस्थित सभी आला अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि स्कूल के निरीक्षण और अवलोकन करने वाले अधिकारी ,कर्मचारी को अनिवार्य रूप से 20 तक पहाड़ा और समस्त स्कूली पाठ्यक्रमों की जानकारी होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान छात्रों से पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल ही पूछें। 

👉  सीजी पीएससी ने विश्वविद्यालयों के कुलसचिव ,उपकुलसचिव और सहायक कुलसचिव परीक्षा परिणाम किया जारी 

पहाड़ा नहीं तो इंक्रीमेंट नहीं 

संयुक्त संचालक ने सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों को साफ -साफ कहा कि जब अगली बैठक होगी तो बैठक में उपस्थित किसी भी अधिकारी -कर्मचारी से मैं 20 तक पहाड़ा और पाठ्यक्रम की जानकारी पूछ सकता हूँऔर सही जवाब नहीं देने वाले अधिकारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी जाएगी।  संयुक्त संचालक के इस कड़े फटकार के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहाड़ा पढ़ने और पाठ्यक्रम की जानकारी लेने में लगे हुयें हैं।अधिकारी की सख्त तेवर की शिक्षा विभाग में खूब चर्चा हो रही है।  

बैठक में लिए गए निर्णय की प्रमुख बिंदु -

1 .स्कूलों में अध्यापन के समय कोई भी शिक्षक गाइड का उपयोग नहीं करेंगे केवल एससीआरटी की पुस्तक का ही उपयोग करेंगे। 

2 .सभी शिक्षा अधिकारियों को आश्रमों और छात्रावासों की सतत महिला सदस्यों के साथ निरीक्षण करने को कहा गया।

3 . शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी,कर्मचारी शासन व उच्च कार्यालयों के निर्देशानुसार प्रतिमाह स्कूलों का नियमित निरीक्षण और अवलोकन करेंगे। 

4 .शासन और शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार "पढाई तुहर द्वार "योजना का सतत किय्रान्वयन करना है। 

5 .स्कूल से समुदाय और शाला प्रबंधन और विकास समिति के सदस्यों को जोड़कर रखने का प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए। 

6 .संभाग में बेसलाइन आंकलन परीक्षा का आनलाईन एन्ट्री निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना है। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group A 

Join our Telegram Group

7 .जर्जर भवनों में शाला संचालन नहीं करना है। जर्जर भवनों को नियमानुसार तोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। 

8 .अधिकारियो को शाला अवलोकन करते समय पाठ्यक्रमों की जानकारी होना चाहिए और पाठ्यक्रम के आधार पर ही अवलोकन करना चाहिए न की अधोसंरचना पर। 

9 .प्रत्येक विद्यालयों में कम से कम 10 प्रयोग अवश्य होना चाहिए और प्रयोगशाला साफ -सुथरा होना चाहिए। 

10 .स्कूलों में बच्चो में गणितीय कौशल के विकास के लिए खेल आधारित गतिविधियां विकसित की जाना चाहिए। इसके अलावा स्कूल से संबंधित समस्त कार्य अपडेट होना चाहिए। 

👉    उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश ,कालेजों में एडमिशन की बढ़ाई तारीख 

Post a Comment

0 Comments