प्राथमिक शालाओं के सभी शिक्षकों और प्रधानपाठकों को निष्ठा 3.0 में पंजीयन और प्रशिक्षण करना होगा अनिवार्य अन्यथा होगी कार्यवाही

 प्राथमिक शालाओं के सभी शिक्षकों और प्रधानपाठकों को निष्ठा 3.0 में पंजीयन और प्रशिक्षण करना होगा अनिवार्य अन्यथा होगी कार्यवाही  

cgshiksha.in मुंगेली -SCERT छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ के प्राथमिक शालाओं में कार्यरत सहायक शिक्षकों और प्रधानपाठकों के लिए निष्ठा 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 12 मॉड्यूल हो रहा है। जिसमें प्रत्येक माह दो मॉड्यूल का प्रशिक्षण कोर्स ऑनलाइन करना है। यह मॉड्यूल ऑनलाइन प्रशिक्षण अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है। 



नवंबर माह का मॉड्यूल FLN 03 और 04 का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ खंडों के प्राथमिक शालाओं में कार्यरत शिक्षकों को निष्ठा 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण में पंजीयन और कोर्स अध्ययन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई शिक्षक पंजीयन और प्रशिक्षण कार्य पूरा नहीं करेगा तो संबंधित शिक्षक के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। माह नवंबर माह का पंजीयन 25 नवंबर तक तथा प्रशिक्षण कार्य 30 नवंबर तक पूरा करना अनिवार्य होगी। 

👉  निष्ठा 3.0प्रशिक्षण नवंबर माह का कोर्स FLN 03 और FLN 04 शुरू ,कोर्स में पंजीयन ऐसेकरें

कोर्स पूर्ण करने का प्रमाणपत्र और आईडी देना होगा अनिवार्य -  👇 


जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई शिक्षक निष्ठा 3.0प्रशिक्षण पूर्ण कर लेने की जानकारी देता है तो उस शिक्षक से प्रशिक्षण पूर्ण होने का प्रमाणपत्र और निष्ठा प्रशिक्षण का आईडी नंबर माँगा जाये। 

👉   निष्ठा 3.0नवंबर माह प्रशिक्षण "मॉड्यूल FLN 03 बच्चो की सीखने की प्रक्रिया को समझना" का प्रश्नोत्तरी 

निष्ठा प्रशिक्षण में सभी प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और प्रधानपाठकों को दीक्षा ऐप में पंजीयन और कोर्स पूरा करना है अनिवार्य - 👇 


जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार जिले में कार्यरत कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाले सभी प्राथमिक शालाओ के शिक्षक और प्रधानपाठकों को दीक्षा ऐप में निष्ठां 3.0का पंजीयन और पुरे मॉड्यूल कोर्स ऑनलाइन  करना अनिवार्य है।जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंड अधिकारियो को अपने सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से सतत मानिटिरिंग करने को कहा है ताकि जिला के  शिक्षकों का शत -प्रतिशत निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण पूरा होना चाहिए। 

👉   निष्ठा 3.0ऑनलाइन प्रशिक्षण माह नवंबर मॉड्यूल FLN 04 बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता का प्रश्नोत्तरी  

निष्ठा 3.0प्रशिक्षण पूरा न करने वाले शिक्षकों पर होगी सख्त कार्यवाही - 👇 


निष्ठा 3.0 आनलाईन प्रशिक्षण पूरा न करने वाले शिक्षकों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने  कार्यवाही करने को कहा है।  शिक्षक कहता है की मैंने निष्ठां प्रशिक्षण  है तो संबंधित शिक्षक से कोर्स मॉड्यूल पूरा करने का ऑनलाइन प्रमाणपत्र और निष्ठा  पंजीयन आईडी जमा करना होगा।  शिक्षक इस ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण कोर्स पूरा नहीं करेगा ,उस पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जो शिक्षक अभी तक निष्ठा ऐप में पंजीयन नहीं किया है वह शिक्षक यथाशीघ्र पंजीयन कर प्रशिक्षण करना सुनिश्चित करें। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group 03 

Join our Telegram Group

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा  आदेश यहाँ देखें - 👇 

 



ये भी पढ़ें -     बिग ब्रेकिंग न्यूज -तीनो कृषि कानून हुए वापस ,देश की अन्नदाताओं की हुई जीत 

Post a Comment

0 Comments