नीट NEET रिजल्ट 2021 घोषित ,एनटीए ने नीट 2021 एग्जाम के परीक्षाफल किये घोषित

 नीट NEET रिजल्ट 2021 घोषित ,एनटीए ने नीट 2021 एग्जाम के परीक्षाफल किये घोषित 

cgshiksha.in नई दिल्ली 1 नवंबर -नीट की एग्जाम दिए परीक्षार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था जो आज 1 नवम्बर को अब समाप्त हो गयी है। राष्टीय परीक्षा एजेंसी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता -सह -प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 के नतीजे सीधे परीक्षार्थियों के ईमेल में भेजकर सबको चौका दिया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए ने रिजल्ट की घोषणा करने के बजाय सीधे परीक्षार्थियों के ईमेल में परीक्षा परिणाम डायरेक्ट भेज दिया है। 




👉   मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान से नवाजे गए 15 शिक्षक ,12 शिक्षक को शिक्षादूत और 3 शिक्षक को ज्ञानदीप सम्मान 


राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षार्थियों के स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट भी व्यक्तिगत रूप से भेज दी है। देशभर में नीट परीक्षा 12 सितम्बर 2021 को आयोजित हुआ था।

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group



 इस परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थी अपना रिजल्ट नीट की ऑफिशियल वेबसाइट     neet.nta.nic.in     पर लॉगिन कर चेक कर सकते हैं। हालांकि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए ने परीक्षार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर ईमेल पर एग्जाम रिजल्ट भेज दिया है। 

👉   छत्तीसगढ़ मंत्रालय में स्टेनोटायपिस्ट और शीघ्रलेखक हिंदी /अंग्रेजी के 93 पदों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित


Post a Comment

0 Comments