मध्यान्ह भोजन रसोईया को मिला शासन से दीवाली गिफ्ट ,मानदेय में हुई 300 रुपये की वृद्धि
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईयों के मानदेय में वृद्धि करने का आदेश जारी किया है। पिछले समय प्रदेश रसोईया संघ द्वारा मानदेय में वृद्धि को लेकर राजधानी में धरना प्रदर्शन किया गया था। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईयों के मानदेय में 300 रुपये की वृद्धि करने का आदेश जारी कर दिया है। मानदेय में वृद्धि प्रदेश के रसोइयों के लिए दीवाली गिफ्ट हो गयी है।
छत्तीसगढ़ के मध्यान्ह भोजन बनाने रसोइयों के मानदेय में विद्धि का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव अन्वेष घृतलहरे द्वारा जारी आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के स्कूल रसोइयों को पहले 1200 रुपये मासिक मानदेय दिया जाता था ,
जिसे बढाकर अब 1500 रुपये प्रतिमाह किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ वित्त विभाग के जावक क्रमांक 1317 /वित्त विभाग /ब -3 /200 ,दिनांक 13-10-2021 द्वारा दी गयी है।
join our whatsapp group:-
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश देखें - 👇
👉 नीट NEET रिजल्ट 2021 घोषित ,एनटीए ने नीट 2021 एग्जाम के परीक्षाफल किये घोषित
0 Comments