मिडलाइन आंकलन समय सारणी जारी ,कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक की मिडलाइन आंकलन 29 दिसंबर से

 मिडलाइन आंकलन समय सारणी जारी ,कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक की मिडलाइन आंकलन 29 दिसंबर से 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का मिडलाइन आंकलन दिसंबर महीने में शीतकालीन अवकाश के तुरंत बाद आयोजित करने के लिए  मिडलाइनआंकलन के लिए दिशा -निर्देश और समय -सारणी जारी कर दिया है। प्रदेश के आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम वाले स्कूलों के लिए भी मिडलाइन आंकलन दिसंबर महीने में ही आंकलन किया जायेगा। 

कक्षा 1 से 8 तक के  विद्यार्थियों का मिडलाइन आंकलन दिसंबर महीने में प्रोजेक्ट कार्य के साथ -साथ किया जाना है।इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा दिशा -निर्देश और समय सारणी जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा प्रदेश के कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के मिडलाइन आंकलन हेतु सामान्य दिशा निर्देश और समय -सारणी जारी कर दिया गया है।

👉   95 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्लेसमेंट आयोजित होगी 26 नवंबर को 

 मिडलाइन आंकलन के लिए क्या है दिशा निर्देश ,यहाँ देखें - 👇  


*प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के कक्षाओँ के विद्यार्थियों का मिडलाइन आंकलन दिसंबर माह में आयोजित  जाएगी। इस आंकलन में 40 अंक निर्धारित है ,जिसमें 30 अंक के प्रश्न पत्र और 10 अंक का प्रोजेक्ट वर्क का होगा। 

*प्रोजेक्ट वर्क (प्रयोजना कार्य )मिडलाइन आंकलन कार्य के पहले ली जाएगी। 

*कक्षावार ,विषयवार प्रयोजना कार्य में 3 प्रश्न होंगे ,जिसमे से विद्यार्थी  दो प्रयोजना कार्य करेंगे। प्रत्येक प्रयोजना कार्य में 5 अंक निर्धारित किया गया है। 

*पररयोजना कार्य लर्निंग आउटकम पर आधारित होगा। 

*प्रयोजना कार्य कक्षावार ,विषयवार ,राज्य स्टार से भेजा जायेगा। जिसे कक्षा या कक्षा के बहार किया जा सकता है। 

*विद्यार्थियों को प्रयोजना कार्य पूरा करने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया जायेगा। विद्यार्थी प्रयोजना कार्य को व्यक्तिगत ,जोड़ों में या समूह में कर सकता है। 

*शिक्षक ,कक्षा /विद्यालय के बाहर का प्रयोजना कार्य अपने मार्गदर्शन में कराएं साथ ही प्रयोजना कार्य केदौरान सुरक्षा का उचित उपाय सुनिश्चित किया जाएँ। 

*शिक्षक बच्चो द्वारा किये गए सभी प्रयोजना कार्य के दस्तावेज  रखेंगे। प्रयोजना कार्य का मूल्यांकन शिक्षक मिडलाइन आंकलन के पूर्व संपादित कर उसका रिकार्ड अपनी डायरी में रखना होगा। इस प्रयोजना के अंको को मिडलाइन आंकलन के प्राप्त अंको में जोड़कर रखना होगा। मिडलाइन आंकलन 30 अंक और प्रयोजना कार्य 10 अंक की होगी। 

👉       सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर होने और क्रमोन्नति मिलने से होगी सही लाभ 

मिडलाइन आंकलन प्रश्नपत्र का प्रारूप ऐसा होगा देखें - 👇 


*प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक विषय में एक प्रश्नपत्र बनाया गया है। इस प्रश्नपत्र में 3 खंड होंगे। खंड अ में 30 अंक, खंड ब में 12 अंक और खंड स में 8 अंक निर्धारित है। 

*प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 17 प्रश्न दिए जायेंगे। 

*खंड अ के प्रश्न पाठ्यक्रम के 60 %कोर्स से पूछे जायेंगे। 

*विद्यार्थीयों का ग्रेड का निर्धारण एवं प्रगति पत्र में प्रविष्टि खंड अ के प्राप्तांको पर किया जायेगा। शेष खंड ब और स खंड का उपयोग विद्यार्थियों के स्तर निर्धारण एवं उपचारात्मक शिक्षण के लिए किया जायेगा। 

*मिडलाइन प्रश्नपत्र का प्रारूप खंड अ में कुल 30 अंक के कुल 10 प्रश्न ,खंड ब में 12 अंक के कुल 4 प्रश्न और खंड स में 8 अंक के कुल 3 प्रश्न पूछे जायेंगे। 

* खंड अ में जिस कक्षा की परीक्षा लेनी है उसी कक्षा के 10 प्रश्न पूछें जायेंगे जो कुल 30 अंक के होंगे। 

*खंड ब में निर्धारित कक्षा से 2 स्तर निचे की कक्षा के 4 प्रश्न पूछे जायेंगे ,जो कुल 12 अंक के होंगे। 

*खंड स में खंड ब से 2 स्तर नीचे  कक्षा के 3 प्रश्न पूछेंजायेंगे जो कुल 8 अंक के होंगे। 

*उपरोक्त ऊपर वर्णित नियम से कक्षा पांचवी से आठवीं कक्षा तक के प्रश्नपत्र का निर्माण किया जायेगा।

*कक्षा चौथी और उससे कम की कक्षाओं के लिए खंड ब और खंड स में 1-1 स्तर नीचे के प्रश्न सम्मिलित किये जायेंगे। 

👉    छत्तीसगढ़  में महिला नगर सैनिक / महिला होमगार्ड के 1715 पदों पर होगी भर्ती,जिलावार  पद सेटअप जारी   

आंकलन कैसा होगा ,यहाँ जानें - 👇  


*कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का मिडलाइन आंकलन 40 अंक का होगा। जिसमे 30 अंक प्रश्नपत्र पर और 10 अंक प्रोजेक्ट कार्य /प्रयोजना कार्य में होंगे। 

*प्रश्नपत्र लर्निंग आउटकम आधारित है। प्रश्नो का निर्माण ब्लू प्रिंट के आधार पर किया गया है , जिसे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वाराआंकलन के दिशा -निर्देश के अनुरूप तैयार किया गया है।

* मिडलाइन के कुल 40 अंको की खंडवार प्रविष्टि पोर्टल पर  जाएगी। 

*ऊपर वर्णित अंको की प्रविष्टि से विद्यार्थियों के स्तर का निर्धारण आनलाईन पोर्टल पर स्वमेव हो जायेगा। जिसके आधार पर विद्यार्थियों की उपचारात्मक शिक्षण की कार्ययोजना परिषद् द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। 

👉  10 वी ,12 वी की परीक्षा शुरू होगी मार्च 2022 से ,छत्तीसगढ़ माद्यमिक शिक्षा मंडल बहुत जल्द जारी करेगी समय -सारणी 

मिडलाइन आंकलन उत्तरपुस्तिका  मूल्यांकन  करें - 👇  


*मिडलाइन आंकलन के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन खंडवार करन होगा अर्थात खंड अ ,ब ,स के प्राप्तांक अलग -अलग लिखे जायेंगे। 

*विद्यार्थियों के प्राप्तांको की खंडवार अलग -अलग आनलाईन एंट्री पोर्टल पर 15 जनवरी 2022 तक करना अनिवार्य है। 

*खंड अ में विद्यार्थियों के प्राप्तांको के आधार पर  निर्धारण  जायेगा। इसी ग्रेड की प्रविष्टि विद्यार्थियों के प्रगति पत्रक में की जाएगी। खंड ब और स के प्राप्तांको की प्रविष्टि प्रगतिपत्रक में नहीं की जाएगी। प्रगतिपत्रक का प्रारूप CD में  उपलब्ध कराई जाएगी। 

*मिडलाइन आंकलन उपरांत विद्यार्थियों के उत्तरपुस्तिकाओं का संधारण विद्यालय स्तर पर करना है ताकि समय -समय पर CAC, BEO, DEOया राज्य स्तर के अधिकारीयों द्वारा अवलोकन किया  सके। 

*प्रत्येक विद्यार्थी का सही -सही आंकलन करना अनिवार्य है। शिक्षक द्वारा  आंकलन  पर कार्यवाही की जाएगी। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group 

मिडलाइन आंकलन समय सारणी कक्षा 1 से 5 तक की यहाँ देखें - 👇 





मिडलाइन आंकलन समय सारणी कक्षा 6 से8  तक की यहाँ देखें -  👇  



स्वामी आत्मानंद अंग्रजी मीडियम मिडलाइन आंकलन समय सारणी कक्षा 1 से 5 तक की यहाँ देखें - 👇  



स्वामी आत्मानंद अंग्रजी मीडियममिडलाइन आंकलन समय सारणी कक्षा 6 से8  तक की यहाँ देखें - 👇    




ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा फार्म 10 वी और 12 वी भरने की तिथि में वृद्धि 

Post a Comment

0 Comments