2862 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 28 दिसंबर को रोजगार मेला होगी आयोजित ,शिक्षित योग्यताधारी बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका

 2862 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 28 दिसंबर को रोजगार मेला होगी आयोजित ,शिक्षित योग्यताधारी बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका 

cgshiksha.in जशपुर -शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा विभिन्न निजी कंपनियों में 2862 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए रोजगार मेला का आयोजन 28 दिसंबर 2021 को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। रोजगार की तलाश कर रहे योग्यताधारी युवाओं के लिए निजी कंपनियों में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। इच्छुक बेरोजगार युवक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्र ,तकनीकी प्रमाणपत्र ,जाति एवं निवास प्रमाणपत्र ,पंजीयन प्रमाणपत्र ,आधारकार्ड और दो पासपोर्ट फोटो रखकर 28 दिसंबर को निर्धारित स्थान पर पहुंचकर इस रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।


👉 छत्तीसगढ़ वन विभाग में 291 फारेस्ट गार्ड के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन हुआ है जारी ,ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक  


जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर के संयुक्त तत्वावधान में 2862 निजी कंपनियों के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए रोजगार मेला (प्लेसमेंट कैंप )का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर 2021 को प्रातः 11 बजे से वरिष्ठ कम्युनिटी हाल जशपुर में किया जा रहा है।

👉कक्षा दसवीं और बारहवीं  की प्रेक्टीकल परीक्षाएं होगी 10 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के मध्य   

जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार -  👇  


जिला रोजगार अधिकारी ने इस रोजगार मेला के संबंध में बताया कि विभिन्न 18 निजी कंपनी से 2862 पदों पर सीधी भर्ती के लिए रिक्तिया प्राप्त हुई है। इन 2862 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 28 दिसंबर 2021 को रोजगार कैंप का आयोजन वरिष्ठ कम्युनिटी हाल जशपुर में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल दस्तावेज और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार मेला में उपस्थित होने की अपील की है।

👉  छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर )के 200 पदों पर बंपर भर्ती        

निजी कंपनियों में रिक्त भर्ती किये जाने वाले पदों की जानकारी यहाँ नीचे देखें -  👇 


पेटीएम कंपनी -90 पद 

रिलायंस जिओ मार्ट  -75 पद 

शाही इम्पोर्ट बंगलौर -250 पद 

यंग ब्रांड अपोरेल प्राइवेट लिमिटेड कांचीपुरम -1000 पद 

एल्गो सायरस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर -50 पद 

लॉजिक्सहंट भिलाई -12 पद 

ऐ.आई.जी हैदराबाद -50 पद 

एमआरएफ गुजरात -200 पद 

एसआईएस लिमिटेड -300 पद 

जी 04 एस सिक्योरिटी -150 पद 

नेकॉफ कंपनी कोरबा -100 पद 

शांति जीडी इस्पात एंड पॉवर प्राइवेट कंपनी -220 पद 

आनंद इंटरनेशनल बुक रायपुर -70 पद 

जिंदल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी रायगढ़ -70 पद 

फ्यूचर सेप सोशल एजुकेशन सोसायटी रायपुर -80 पद 

एसबीआई लाईफ जशपुर -20 पद 

फ्यूजन माइक्रो लिमिटेड रायपुर -25 पद

👉जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी को महिला जिला पंचायत सदस्य ने सेंडिल से मारने दौड़ाया  

वेतनमान नीचे यहाँ देखें -  👇  


उक्त कंपनियों के विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह पदानुसार 7000 से 15000 रुपये वेतन दिया जायेगा और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर से कार्यालयीन समय में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें -सहायक शिक्षकों के हड़ताल से प्रदेश की शिक्षा अध्यापन व्यवस्था चरमराया ,सरकार नहीं दिख रही गंभीर ,शिक्षक भी अडिग    

Post a Comment

0 Comments