250 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगी प्लेसमेंट कैंप होगी आयोजित

 250 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगी प्लेसमेंट कैंप होगी आयोजित 

cgshiksha.in कोरिया -रोजगार की तलाश कर रहे पांचवी से बारहवीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं के पास निजी कंपनियों में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार अधिकारी कोरिया के अनुसार जिले के विभिन्न आईटीआई परिसरों में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अलग -अलग प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें निजी नियोक्ता कंपनी द्वारा 250 विभिन्न पदों पर पांचवी से बारहवीं उत्तीर्ण युवाओं की भर्ती की जाएगी। 



निम्न जगहों पर निर्धारित तिथि पर आयोजित होगी प्लेसमेंट कैंप - 👇 


जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि जिले के आईटीआई परिसरों में मेसर्स -प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड धागा फैक्टरी सेक्टर -3 पीथनपुर म.प्र.नियोक्ता द्वारा 250 पदों पर रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। भर्ती के लिए आयोजित होने वाले आईटीआई परिसरों में प्लेसमेंट कैंप के लिए तिथि का निर्धारण नीचे आप देख सकते हैं -

आईटीआई परिसर चिरमिरी -27 दिसंबर

आईटीआई परिसर बैकुंठपुर -28 दिसंबर 

आईटीआई परिसर कटगोड़ी -30 दिसंबर 

आईटीआई परिसर जनकपुर -31 दिसंबर 

👉2862 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 28 दिसंबर को रोजगार मेला होगी आयोजित ,शिक्षित योग्यताधारी बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका 

पदों का विवरण नीचे देखें - 👇  


इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से नियोक्ता निजी कंपनी मेसर्स -प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड धागा फैक्टरी सेक्टर -3 पीथनपुर म. प्र.द्वारा 250 विभिन्न ट्रेनी पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पांचवी से बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

👉 छत्तीसगढ़ वन विभाग में 291 फारेस्ट गार्ड के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन हुआ है जारी ,ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक   

प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज यहाँ नीचे देखें -  👇 


इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट फोटो ,रोजगार पंजीयन कार्ड ,पद के अनुसार अंकसूची एवं प्रमाणपत्र ,एड्रेस प्रूफ की मूल और स्व प्रमाणित प्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरिया में 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं 


  join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsap group-D

Join our Telegram Group        

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि नियोक्ता कंपनी द्वारा उनके अपने मापदंड के आधार पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। नियुक्ति उपरांत सेवा -शर्तें भी नियोक्ता प्रतिष्ठान के अनुरूप होगी। ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। 

👉जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी को महिला जिला पंचायत सदस्य ने सेंडिल से मारने दौड़ाया  

Post a Comment

0 Comments