जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर ,बिलासपुर ,मुंगेली ,दुर्ग ,राजनांदगांव और बालोद में चपरासी ,सहायक ग्रेड 3 और स्टेनोग्राफर के पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर ,बिलासपुर ,मुंगेली ,दुर्ग ,राजनांदगांव और बालोद में चपरासी ,सहायक ग्रेड 3 और स्टेनोग्राफर के पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी 

cgshiksha.in रायपुर -सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी आठवीं ,बारहवीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर ,बिलासपुर ,दुर्ग ,बालोद ,मुंगेली और राजनांदगांव अंतर्गत भृत्य ,सहायक ग्रेड -3 और स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर निर्धारित योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन कर लें। 



विभागीय विज्ञापन 👇


कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर ,दुर्ग ,बिलासपुर ,बालोद ,मुंगेली और राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जारी विभागीय विज्ञापन अनुसार भृत्य ,सहायक ग्रेड -3 और स्टेनोग्राफर हिंदी और अंग्रेजी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है। इन भर्ती होने वाले सभी पदों के लिए विभागीय विज्ञापन सहित सभी भर्ती प्रक्रिया हेतु नियम व शर्ते जारी कर दी गई है। इन सभी पदों में भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पूरी तरह से अच्छे से अध्ययन कर जरूर आवेदन करें। 

👉खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (फूड इंस्पेक्टर )के 84 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन 30 जनवरी तक आमंत्रित  

भर्ती किये जाने वाले पदों का विवरण यहाँ नीचे देखें -  👇


कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग में -

सहायक प्रोग्रामर -01 पद

स्टेनोग्राफर हिंदी -10 पद 

स्टेनोग्राफर अंग्रेजी -02 पद 

सहायक ग्रेड -3 -22 पद 

भृत्य /दफ्तरी कम फर्राश -05 पद 

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर में भर्ती के लिए विज्ञापित पद -   👇


स्टेनोग्राफर अंग्रेजी -01 पद 

स्टेनोग्राफर हिंदी -12 पद 

सहायक ग्रेड -3 -18 पद 

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली में भर्ती के लिए विज्ञापित पद -

वाहन चालक -01 पद 

भृत्य -02 पद 

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद में भर्ती के लिए विज्ञापित पद यहाँ नीचे देखें -  👇


 स्टेनोग्राफर अंग्रेजी -01 पद 

स्टेनोग्राफर हिंदी -04  पद 

स्टेनो टाइपिस्ट -01 पद 

सहायक ग्रेड -3 -24  पद

सिस्टम आफिसर संविदा -01 पद 

सिस्टम असिस्टेंट संविदा -02 पद 

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव में भर्ती के लिए विज्ञापित पद 

स्टेनोग्राफर हिंदी -01 पद 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे जिलावार विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदकों की आयुसीमा यहाँ नीचे देखें -  👇


जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालयों में भर्ती के लिए विज्ञापित पदों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार आरक्षित वर्ग को छूट की पात्रता होगी। छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। 

👉व्यापम ने छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ में सहायक ग्रेड 3 ,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और आतंरिक अंकेक्षण के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन   

आवेदन कैसे करें    👇


इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदक निर्धारित आवेदन प्रारूप को सही - सही भरकर दिए गए पते के ड्राप बॉक्स में डालना होगा। इच्छुक आवेदक सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न करें। आधी अधूरी जानकारी या दस्तावेज के कमी में आवेदन फार्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप अनुसार भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति के साथ बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से पदों का नाम आवेदन पत्र में लिखा हो। आवेदन पत्र को जिला एवं सत्र न्यायाधीशरायपुर / मुंगेली /बिलासपुर /दुर्ग /बालोद /राजनांदगांव के नाम से रजिस्ट्री डाक से या स्वयं उपस्थित होकर दिनांक संध्या 05 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सभी जगहों के लिए अलग -अलग निर्धारित है। 

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली के लिए-31-01-2022 तक 

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर के लिए -14-02-2022 तक 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग के लिए -25-01-2022 तक 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद के लिए -07-02-2022 तक 

  जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के लिए -31-01 -2022 तक

टीप :-अन्य सभी विभागीय विज्ञापन एवं दिशा -निर्देशों के लिए नीचे दी गई जिलावार विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड वेबसाइट से कर अध्ययन कर लेवें। 

join our whatsapp group:

cg shiksha whatsapp group 04 

Join our Telegram Group   

विभागीय विज्ञापन एवं विस्तृत दिशा -निर्देश जिलावार आधिकारिक वेबसाइट पर देख  सकते हैं -   👇


 जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली के लिए   districts.ecourts.gov.in/mungeli  

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के लिए   districts.ecourts.gov.in/raipur  

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद के लिए   districts.ecourts.gov.in/balod   

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर के लिए   districts.ecourts.gov.in/bilaspur   

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग के लिए   districts.ecourts.gov.in/durg  

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव के लिए   districts.ecourts.gov.in/rajnandgaon   

👉छत्तीसगढ़ की सभी विश्वविद्यालय में परीक्षा होगी आनलाईन ,कॉलेज हुए बंद 

Post a Comment

0 Comments