8700शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
cgshiksha.in -शिक्षक बनने के इच्छुक और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के पास शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है। देशभर में स्थित आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES )द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों की 8700 पदों पर भर्ती किया जा रहा है। देशभर में आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES ) ओंर से संचालित शिक्षा संस्थानों (institution )में 8700 पदों पर टीजीटी (Trained Graduate Teacher ),पीजीटी (Post Graduate Teacher )और पीआरटी (Primary Teacher )शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है।
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटीके अंतर्गत टीजीटी ,पीजीटी और पीआरटी शिक्षक पदों पर आवेदन करने के इच्छुक आवश्यक योग्यताधारीअभ्यर्थी आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी(AWES ) की ऑफिशियल वेबसाइट register.cbtexams.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा और पदों से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें 👇
भर्ती किये जाने वाले पद और आवश्यक अर्हता यहाँ नीचे देखें- 👇
पद का नाम -
टीजीटी (Trained Graduate Teacher)
पीजीटी (Post Graduate Teacher )
पीआरटी (Primary Teacher )
कुल भर्ती रिक्त पद -8700 शिक्षक पद
आयुसीमा -इन पदों पर अभ्यर्थियों की निर्धारित आयुसीमा 40 वर्ष से कमऔरअनुभवी अभ्यर्थियों के 57 वर्ष से कम होनी चाहिए।
👉जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर कोर्ट में 67 विभिन्न पदों में भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता यहाँ नीचे देखें - 👇
*टीजीटी (Trained Graduate Teacher)के लिए अभयर्थियो को 50 %अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन कला ,कामर्स ,या विज्ञान विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही बीएड भी होना चाहिए।
*पीजीटी (Post Graduate Teacher )के लिए अभ्यर्थियों को 50 %अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशनऔर बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए।
*पीआरटी (Primary Teacher ) के लिए अभ्यर्थियों को 50 %अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशनऔर बीएड उत्तीर्ण या दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए।
👉स्वास्थय विभाग रायपुर में 202 अस्थायी पदों पर भर्ती ,18 जनवरी 2022 से वॉक -इन -इंटरव्यू पद पूर्ति तक
शिक्षक पदों में भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि यहाँ देखें - 👇
*ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -07-01-2022
*ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -28 जनवरी 2022
*एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि -10 फरवरी 2022
परीक्षा की तिथि -19और 20फरवरी 2022
*परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि -28 फरवरी 2022
चयन प्रक्रिया यहाँ नीचे देखें - 👇
पीजीटी ,टीजीटी और पीआरटी शिक्षक चयन प्रक्रिया तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में स्क्रीनिंग एग्जाम होगी। दूसरे चरण में इंटरव्यू (साक्षात्कार )ली जाएगी और तीसरे अर्थात अंतिम चरण में उम्मीदवारों की स्किल टेस्ट और कम्प्यूटर दक्षता देखी जाएगी। चयन प्रक्रिया सीबीएसई /एडब्लूईएस के नियमों के अनुसार की जाएगी।
वेतनमान -
*टीजीटी (Trained Graduate Teacher)लिए निर्धारित वेतनमान -9300 -34800 +4800
*पीजीटी (Post Graduate Teacher)लिए निर्धारित वेतनमान -9300 -34800 +4800
*पीआरटी (Primary Teacher)लिए निर्धारित वेतनमान -9300 -34800 +4200
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - 👇
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटीके अंतर्गत टीजीटी ,पीजीटी और पीआरटी शिक्षक पदों पर आवेदन करने के इच्छुक आवश्यक योग्यताधारीअभ्यर्थी आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी(AWES ) की ऑफिशियल वेबसाइट register.cbtexams.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28-01-2022 कर सकते हैं।
join our whatsapp group:
आवेदन शुल्क - 👇
जो उम्मीदवार आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटीके अंतर्गत टीजीटी ,पीजीटी और पीआरटी शिक्षक पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर रहें है उनके लिए आवेदन शुल्क 385 रुपये निर्धारित किया गया है जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान विकल्प यूपीआई /डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड /नेटबैंकिंग से कर सकते हैं।
Army Public School TGT,PGT,PRT Recruitment 2022 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी(AWES ) की ऑफिशियल वेबसाइट register.cbtexams.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments