शिक्षक प्रमोशन में वरिष्ठता निर्धारण के लिए लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई ने दिया निर्देश -वरिष्ठता निर्धारण में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश का पालन हो
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिक्षक एलबी संवर्ग पदोन्नति प्रक्रिया में लगातार वरिष्ठता निर्धारण में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी। प्रदेश के सभी संयुक्त संभागीय शिक्षा और सभी जिलों में शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारण में अलग -अलग नियम के तहत वरिष्ठता निर्धारण किया जा रहा था। पुरे राज्य में वरिष्ठता निर्धारण में एकरूपता नहीं थी। जिसके कारण शिक्षक लगातार दावा -आपत्ति सहित उच्च शिक्षा कार्यालयों को शिकायत कर रहे थे। साथ ही विभिन्न शिक्षक संघठनो के द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखा जा रहा था।
शिक्षकों और शिक्षक संघठनो द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के संज्ञान में लाये जाने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने आज 19 जनवरी को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा -निर्देश अनुसार प्रत्येक संभागीय संयुक्त शिक्षा संचालक और प्रत्येक जिला मेंशिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता निर्धारण का आदेश दिया है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश यहाँ देखें 👇
लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार शिक्षक एलबी संवर्ग के पदों की विभागीय भर्ती एवं प्रमोशन नियम के तहत प्रमोशन की कार्यवाही किया जाना है। प्रदेश के कुछ शिक्षक संघठनो द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के संज्ञान में लाया गया कि अलग -अलग संभाग में वरिष्ठता के निर्धारण में अलग -अलग मापदंड अपनाया जा रहा है। इसलिए लोक शिक्षण संचालनालय अलग -अलग मापदंडो के बदले प्रदेश भर में प्रमोशन वरिष्ठता निर्धारण में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा -निर्देश अनुसार प्रत्येक संभागीय संयुक्त शिक्षा संचालक और प्रत्येक जिला मेंशिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता निर्धारण सुनिश्चित किया जावें।
join our whatsapp group:
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी वरिष्ठता निर्धारण नियम की पीडीएफ कॉपी यहाँ नीचे डाउनलोड करें 👇
सामान्य प्रशासन विभाग की वरिष्ठता निर्धारण आदेश यहाँ देखें 👇
👉जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर कोर्ट में 67 विभिन्न पदों में भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित
संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर में रिक्त पदों की आदेश कॉपी यहाँ देखें 👇
👉स्वास्थय विभाग रायपुर में 202 अस्थायी पदों पर भर्ती ,18 जनवरी 2022 से वॉक -इन -इंटरव्यू पद पूर्ति तक
1 Comments
Shootercasino Casino: Play Online with BTC or C$1!
ReplyDelete, and C$1! to earn new หารายได้เสริม funds on your first 샌즈카지노 deposit. To redeem a free bonus, players must make 제왕카지노 a deposit of