2022 की बजट के लिए शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री के बीच 11 जनवरी को होगी बैठक ,सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए क्या होगा बजट में राशि प्रावधान
cgshiksha.in रायपुर -अगले महीने पेश किये जाने वाले प्रदेश का 2022 के बजट के लिए विभिन्न मंत्रालयों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के पास वित्त विभाग भी है। इसलिए मुख्यमंत्री 2022 की बजट के सिलसिले में अलग -अलग मंत्रालयों के मंत्रियों से बैठक जा रहे हैं। इस बार सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के आंदोलन और मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद सहायक शिक्षकों का 18 दिनों से चली आ रही हड़ताल का स्थगित्त होने के कारण ज्यादा चर्चा का विषय शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री के बीच होने वाली बजट पूर्व बैठक का अहम महत्त्व हो गया है।
सहायक शिक्षकों की उम्मीदें टिकी हुई है आगामी बजट पर - 👇
पिछले 11 दिसंबर से प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक अपनी वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे थे। मुख्यसचिव और शिक्षामंत्री से वार्ता बाद भी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री से फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई और मुख्यमंत्री द्वारा फेडरेशन को आश्वस्त कराया गया कि सहायक शिक्षकों की मांगों को बहुत जल्द पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल को कहा की सरकार बहुत जल्द सहायक शिक्षकों को बड़ी सौगात देगी। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन पर फेडरेशन ने 18 दिनों से चली आ रही आंदोलन को 28 दिसंबर की देर शाम स्थगित किया और 29 दिसंबर से स्कूलों में लौट आये हैं।
अब प्रदेश के सहायक शिक्षकों की नजरें आगामी बजट पर टिकी हुई है। बजट निर्माण के पूर्व मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के बीच 11 जनवरी को बैठक होने वाली है।बैठक में शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसायसिंह टेकाम द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शिक्षकों और शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को सौंपा जायेगा। जिस पर प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षकों की नजरे टिकी रहेगी कि इस बार के बजट में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर हो पाती है या नहीं।
👉व्यापम ने छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ में सहायक ग्रेड 3 ,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और आतंरिक अंकेक्षण के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन
मुख्यमंत्री 2022-23 मुख्य बजट एवं नवीन मद की तैयारी के लिए मंत्रालयों के साथ करेंगे बैठक - 👇
छत्तीसगढ़ की सत्र 2022-23 में बजट की तैयारी शुरू हो चुकी है। अगले महीने से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री अबअलग -अलग विभागों के मंत्रियों से चर्चा करेंगे। जिसके लिए तारीखें निश्चित कर दी गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय और वित्त विभाग द्वारा इसके लिए 10 जनवरी से 12 जनवरी की तारीखे निश्चित की गई है।जारी शेड्यूल अनुसार 10 जनवरी को मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्री अमरजीतसिंह से ,दोपहर 12 बजे से मंत्री जयसिंह अग्रवाल से ,1 बजे से मंत्री उमेश पटेल से ,3 बजे से मंत्री अनिला भेड़िया से और 4 बजे से मंत्री गुरु रुद्रकुमार से संबद्ध विभागों के बजट तैयारी पर चर्चा करेंगे।
join our whatsapp group:-
दूसरे दिन 11 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्री कवासी लखमा से ,दोपहर 12 बजे से शिक्षामंत्री प्रंसेसिंह टेकाम से ,1 बजे से मंत्री शिवकुमार डहरिया से ,3 बजे से मंत्री मोहम्मद अकबर से संबद्ध विभागों के बजट तैयारी और नवीन मद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। इसी प्रकार 12 जनवरी को मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्री रविंद्र चौबे से ,दोपहर 12 बजे से मंत्री टी.एस,सिंहदेव से ,1 बजे से मंत्री ताम्रध्वज साहू से तथा दोपहर 3 बजे से अपने विभाग के बजट तैयारी पर चर्चा करेंगे।
इसे भी पढ़ें -सहायक शिक्षकों की हड़ताल अवधि माह दिसंबर का वेतन जारी होगा 5 जनवरी तक -फेडरेशन
0 Comments