निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 7 प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण का प्रश्नोत्तरी

 निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 7 प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण का प्रश्नोत्तरी 

cgshiksha.in रायपुर -शिक्षक साथियों नमस्कार और आप सभी को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। शिक्षक साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ के शासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के सहायक शिक्षकों और प्रधानपाठकों के लिए निष्ठा 3.0 दीक्षा ऐप पर ऑनलाइन प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि आप सभी प्राथमिक शालाओं के सहायक शिक्षक और प्रधानपाठक इस निष्ठा प्रशिक्षण का मॉड्यूल 1 से मॉड्यूल 6 तक का प्रशिक्षण दिसंबर माह तक पूर्ण कर लिए होंगे।

 


अब 1 जनवरी से दीक्षा ऐप पर माह जनवरी का मॉड्यूल FLN 7 और FLN 08 ऐप पर आ चूका है।आप सभी को मॉड्यूल FLN 07 प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण और मॉड्यूल FLN 08 सीखने का आंकलन कोर्स में 25 जनवरी तक पंजीयन करना अनिवार्य है। भले ही आप इस कोर्स को जनवरी के अंतिम तारीख तक पूरा कर सकते हैं।प्रत्येक प्रशिक्षण कोर्स के अंत में आपको प्रश्नोत्तरी दिया जाता है जिसमें 70 %अंक पाना अनिवार्य है। तभी प्रशिक्षण पूर्ण करने का सर्टिफिकेट ऑनलाइन दिया जाता है।


इसलिए हम आपको शत -प्रतिशत अंक प्राप्त हो इसके लिए 40 प्रश्नो का उत्तर सहित प्रश्नोत्तरी लेकर आये हैं। इसमें से 20 प्रश्न आपके मॉड्यूल में पूछा जायेगा। तो लीजिये मॉड्यूल FLN 07 प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण का प्रश्नोत्तरी नीचे दिया जा रहा है -

👉स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य और व्याख्याता ,प्रधानपाठक और व्यायाम शिक्षक का ट्रांसफर आदेश जारी  

मॉड्यूल 07 प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण का प्रश्न यहाँ नीचे देखें -  👇 


प्रश्न 1 ज्ञान के सृजन के लिए किस भाषा की आवश्यकता है ?

2 .आरम्भिक वर्षों में L 2 के विकास के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सी रणनीति लाभदायक नहीं होगी ?

3 .बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (एफ एल एन )मिशन की सफलता के लिए आवश्यक है -

4 .राष्ट्रीय शिक्षा नीति ,2020 मातृभाषा के प्रयोग के बारे में क्या कहती है ?मानक भाषा का प्रयोग किस परिस्थिति में किया जाता है ?

5 .इनमें से कौन सा वाक्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अनुसार नहीं है। 

6 .आरम्भिक वर्षों में बच्चो की शिक्षा का माध्यम उनके घर की भाषा ही होनी चाहिए क्योंकि -

7 . निम्न में से कौन सा बच्चा सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करेगा ?

8 .कमलाजी कक्षा -2 के बच्चों को हिंदी सिखाना चाहती है। उन्हें अपनी कक्षा में निम्न में से कौन सी रणनीति अपनानी चाहिए ?

9 .इथियोपिया के भाषा संबंधी मॉडल के अध्ययन से निष्कर्ष निकालता है कि -

10 .भारत की जनगणना 2011 के अनुसार भारत में कुल कितनी मातृभाषाएं बोली जाती है ?

👉2022 की बजट के लिए शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री के बीच 11  जनवरी को होगी बैठक ,सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए क्या होगा बजट में राशि प्रावधान 

प्रश्न क्रमांक 1 से 10 के उत्तर यहाँ नीचे देखें -  👇 


उत्तर 1 .परिचित भाषा 

2 . L 2 सिखाने के लिए वर्णमाला को याद कराना और पाठ्यपुस्तक के अभ्यास करना। 

3 .बच्चों को परिचित भाषा का प्रयोग करना। 

4 .छोटे बच्चे अपनी मातृभाषा के माध्यम से बेहतर रूप से सीखते हैं। 

5 .मातृभाषा में शिक्षण से बच्चे अन्य भाषाएँ नहीं सीख पाते ,क्योंकि उसके लिए समय नहीं बचता। 

6 .भाषा सोचने -समझने व सभी विषयों को सीखने का आधार है। 

7 .रमेश ,जिसके घर और समुदाय में सब भोजपुरी बोलते हैं और कक्षा में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग 

8 .हिंदी भाषा का प्रयोग पूरी तरह से बच्चों के हिंदी समझने के स्तर के अनुसार करना। 

9 .मातृभाषा में अध्यापन से बच्चों ने सभी विषयों में बेहतर प्रदर्शन किया।

10 .1369  

प्रश्न क्रमांक 11 से आगे का प्रश्न यहाँ नीचे देखें -   👇    


प्रश्न 11 .भाषा शिक्षण से जुडी भ्रान्ति चुनिए। 

12 .भारत में हुई 2011 की जनगणना से यह बात उभरकर सामने आई कि -

13 .राष्ट्रीय -शिक्षा नीति -2020 में बहुभाषी शिक्षण के संदर्भ में उल्लेख किया गया है -

14 .गलत कथन चुनें -

15 .कोर्स में 'वारली पेंटर 'की कहानी देने का उद्देश्य क्या है ?

16 .बहुभाषी शिक्षण के लाभ में शामिल नहीं है -

17 .इनमें से मिश्रित भाषा का उदाहरण नहीं है -

18 .कक्षा में दूसरी भाषा सिखाने की आधारभूत शर्त नहीं है ?

19 .इनमें से सही कथन है -

20 .बहुभाषी शिक्षण के संदर्भ में निम्न में से गलत वाक्य वाक्य चुनें।

👉शिक्षकों के पदोन्नति संबंधी आदेश को विधि विभाग ने दी मंजूरी ,राजपत्र में प्रकाशन के लिया भेजा गया ,30000 सहायक शिक्षको का होगा प्रमोशन  

प्रश्न 11 से प्रश्न 20तक के उत्तर यहाँ नीचे देखें -   👇 


उत्तर 11 जितनी छोटी उम्र में बच्चों को अपरिचित भाषा में पाठ्यपुस्तकें पढ़ने के लिए देंगे ,बच्चे वह भाषा उतनी जल्दी सीखेंगे।

12 .अधिकतर लोग एक से अधिक भाषाएँ बोलते हैं। 

13 .जहा तक संभव हो कक्षा पांचवी तक शिक्षण का माध्यम बच्चों की समझ की भाषा हो। 

14 .मातृभाषा में अध्यापन से बच्चों को अन्य सभी विषयों को सीखने में कठिनाई होती है। 

15 आवश्यकतानुसार एक से अधिक भाषाओं के उपयोग के बारे में बताना। 

16 .कक्षा एक में अंग्रेजी पढ़ना -लिखना सीख जाना। 

17 .शिक्षक L2 में बोलते हैं और बच्चे L2 में जवाब देते हैं। 

18 .शुरुवात से ही L2 की शब्दावली लिखना। 

19 .भाषाएँ परस्पर एक दूसरे से मिले -जुले रूप में ही विकसित होती है 

20 .अलग -अलग भाषाओँ को कक्षा में जगह देने से बच्चों के सीखने पर नकारात्मक प्रभाव पढ़ता है। 

👉व्यापम ने छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ में सहायक ग्रेड 3 ,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और आतंरिक अंकेक्षण के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन  

प्रश्न क्रमांक 21 से 30 के प्रश्न यहाँ नीचे देखें -  👇  


प्रश्न 21  लिंक भाषा का प्रयोग किस परिस्थिति में किया जाता है ?

22 ."भाषा अन्तर्निहित निपुणता "का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था ?

23 .शिक्षण कार्य में L1 का प्रयोग करने से -

24 .प्रथम भाषा (L 1 )से तात्पर्य है -

25 प्राथमिक स्कूलों में लगभग 25 %बच्चों को आरंभिक वर्षों में गंभीर चुनौतियों का सामना क्यों करना पड़ता है ?

26 .इनमें से शोधकर्ता "वुल्फ "का कथन है -

27 .प्रत्येक राज्य और राज्य के भीतर प्रत्येक स्थानीय प्राधिकारी भाषा संबंधी अल्पसंख्यक -वर्गों के बालकों को शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा। "यह कथन कौन से दस्तावेज में कहा गया है ?

28 .यूडीआईएसई के अनुसार भारत के स्कूलों में शिक्षण का माध्यम कितनी भाषाएँ हैं ?

29 .असम में चाय के बगीचों में काम करने वाले आदिवासी समूहों के बीच की भाषा को कहते हैं -

30 .इस कोर्स में हमने यह सीखा कि -

👉कक्षा दसवीं और बारहवीं  की प्रेक्टीकल परीक्षाएं होगी 10 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के मध्य  

प्रश्न क्र.21 से 30 तक का उत्तर यहाँ नीचे देखें -  👇 


उत्तर 21 .जब विभिन्न भाषा संबंधी समुदाय के लोग एक साथ रहतें हों। 

22 .जिम कमिंस 

23 .बच्चों को सभी विषय समझने में मदद मिलती है। 

24 .बच्चे की समझ की भाषा।

25 .घर की और स्कूल की भाषा में अंतर होना। 

26 .शिक्षा में भाषा ही सब कुछ नहीं है ,लेकिन भाषा के बिना शिक्षा में सब कुछ ,कुछ भी नहीं है। 

27 .भारत का संविधान। 

28 .36 

29 .लिंक भाषा 

30 .जिन क्षेत्रों में बच्चों की भाषा को शिक्षण का माध्यम नहीं बनाया जा सकता ,वहां बच्चों की 

प्रश्न 31 से आगे प्रश्न यहाँ नीचे देखें -  👇 


प्रश्न 31 .भाषा के कारण क्षति उठाने वाले बच्चों में कौन शामिल नहीं है ?

32 ."सीखने की प्रक्रिया में ज्ञात से अज्ञात या परिचित से अपरिचित की ओर ही बढ़ना चाहिए। "यह बात आई है -

33 .वह भाषा जो औपचारिक तौर पर पाठ्यपुस्तकों ,शिक्षण सामग्री ,और शिक्षण प्रक्रिया में इस्तेमाल की जाती है ,वह भाषा ---------- कहलाती है। 

34 .बहुभाषी शिक्षण पद्धति की विशेषता नहीं है -

35 .कमला राजस्थान के कोटा जिले में रहती है ,उसके घर  भाषा हाड़ोती है। उसने स्कूल शुरू होने के 4 महीने बाद स्कूल में दाखिला लिया है और आज उसका स्कूल का पहला दिन है। आप ऐसा क्या करेंगे ,जिससे कमला सहज महसूस कर सकें। 

36 .रोजमर्रा के जीवन में हममे से अधिकतर लोग कैसी भाषा का प्रयोग करते हैं ?

37 .बहुभाषिकता का अर्थ है -

38 .इनमें से कौन सा कथन बहुभाषी शिक्षण के संदर्भ में सही है 

39 मानक भाषा का प्रयोग किस परिस्थिति में किया जाता है ? 

40 .बहुभाषी शिक्षण वाली कक्षाओं का एक महत्वपूर्ण गुण है -

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group E

Join our Telegram Group 

प्रश्न क्र 31 से आगे के प्रश्न का उत्तर यहाँ नीचे देखें -  👇 


उत्तर क्र 31 .अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चे जिनके घर में अंग्रेजी भाषा का माहौल है। 

32 .एनसीएफ -2005 में 

33 .शिक्षण का माध्यम। 

35 .कमला से हाड़ोती भाषा में खूब सारी अनौपचारिक बातचीत करेंगे। 

36 .मिली -जुली भाषा। 

37 .किसी व्यक्ति का दो या दो से अधिक गाथाओं का  करना। 

38 .बच्चों की भाषा को दूसरी भाषा सिखाने के लिए स्कैफ़ोल्ड के रूप में प्रयोग किया जाता है। 

39 .जब विभिन्न भाषा संबंधी समुदाय के लोग एक साथ रहते। हों 

40 .सीखने -सिखाने  के लिए भाषाओँ का मिला -जुला प्रयोग करना। 

इसे भी पढ़ें -सहायक शिक्षकों की हड़ताल अवधि माह दिसंबर का वेतन  जारी होगा 5 जनवरी तक -फेडरेशन     

Post a Comment

0 Comments