छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने 1 अप्रैल से NPS कटौती बंद करने जारी किया निर्देश Chhattisgarh government finance department issued instructions to stop NPS deduction from April 1

 छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने 1 अप्रैल से NPS कटौती बंद करने जारी किया निर्देश 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली करने की ऐलान करने के बाद अब पुरानी पेंशन योजना को अमलीजामा पहनाने का विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में 01 जनवरी 2004 और उसके बाद से राज्य में नियुक्त कर्मचारी -अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने  मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब 01 अप्रैल 2022 को भुगतान योग्य वेतन से अंशदायी पेंशन के लिए 10 %मासिक कटौती नहीं किये जाने का निर्देश जारी किया है। वित्त विभाग ने प्रदेश के ऐसे कर्मचारी जो 01 जनवरी 2004 या उसके बाद नियुक्त हुए हैं और जिन कर्मचारी -अधिकारी पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना वर्तमान समय में लागू है ,उन अधिकारी -कर्मचारी के वेतन होने वाले मासिक 10 %की कटौती को बंद करते हुए आगामी माह अप्रैल 2022 से वेतन भुगतान करने का निर्देश दिए हैं। 



👉कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का एंडलाइन आकलन अप्रैल में ,एससीईआरटी रायपुर ने जारी किया आकलन संबंधी दिशा -निर्देश और समय -सारणी

पुरानी पेंशन लागू होने से छत्तीसगढ़ के 2.95 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ 👇


छत्तीसगढ़ राज्य में पुरानी पेंशन बहाली होने से छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2004 या उसके बाद नियुक्त हुए 2.95 लाख कार्यरत शासकीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों द्वारा लगातार नवीन अंशदायी पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग लगातार की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना  बहाली की घोषणा की थी। पुरानी पेंशन योजना लागू होने से प्रदेश के 2.95 लाख शासकीय कर्मचारियों को अब पुरानी पेंशन योजना  मिलेगा। 

👉भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में किया गया बदलाव ,प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला लगेंगे अब सुबह और हाई /हायर सेकंडरी स्कूल लगेंगे 11.30  से ,आदेश हुआ जारी 

पुरानी पेंशन बहाली से राज्य सरकार को भी होगा फायदा 👇


नवीन अंशदायी पेंशन योजना में कर्मचारियों के वेतन का 10 %कटौती कर और उतनी ही राशि राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के NPS खातों में जमा किया जाता था। इससे सरकार को प्रतिमाह लगभग 111 करोड़ की राशि NSDL कंपनी मुंबई में जमा करनी पड़ती थी। प्रदेश से प्रत्येक माह एनएसडीएल कंपनी को कर्मचारियों का 10 %और राज्य सरकार की उतनी राशि मिलाकर 221 करोड़ की राशि जमा हुआ करती थी। पुरानी पेंशन की बहाली से प्रदेश के कर्मचारियों के साथ -साथ राज्य सरकार को प्रत्येक माह 111 करोड़ राशि की लाभ /बचत होगी।


oin our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp-5

Join our Telegram Group    

प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू होने से कर्मचारियों में अपार खुशी का है माहौल 👇


छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पुरानी पेंशन योजना  बहाली पूरा होने से प्रदेश के कर्मचारियों में अपार ख़ुशी का माहौल है। कर्मचारियों की बुढ़ापा का सहारा पुरानी पेंशन ही है। जिसका लागू हो जाने से प्रदेश के कर्मचारियों बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित कर विकासपुरुष की संज्ञा दे रहे हैं। बहुत से कर्मचारी कहते फिर रहे हैं कि कका हमर बुढ़ापा के सहारा ल देके लाखों कर्मचारी मन के दिल जीत लेहे। आपको बता दें कि सन 2004 में तत्कालीन केंद्र की बाजपेयी सरकार द्वारा ओपीएस को बंद कर शेयर मार्किट आधारित नवीन अंशदायी पेंशन योजना एनपीएस लागू कर दिया था,जिसे कर्मचारियों का बुढ़ापा का सहारा छीन गया था। 

👉छत्तीसगढ़ में आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की तर्ज पर 32 हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल खुलेंगे ,चिन्हांकित स्कूलों की सूची और  1559 पदों का सेटअप भी जारी 

Post a Comment

0 Comments