21 नए सैनिक स्कूल खोलने को रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी ,शिक्षा सत्र 2022-23से पढाई शुरू Defense Ministry approves opening of 21 new Sainik schools ,education starts from academic session 2022-23

 21 नए सैनिक स्कूल खोलने को रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी ,शिक्षा सत्र 2022-23से  पढाई शुरू 

cgshiksha.in नईदिल्ली -भारत की रक्षा मंत्रालय ने देश भर में अब 21 नए सैनिक स्कूल स्थापना को मंजूरी दे दी है। अब देश में 21 नए सैनिक स्कूल खोले जायेंगे। नए सैनिक स्कूल में शिक्षा सत्र 2022-23 से पढाई शुरू कर दिया जायेगा। ये सभी नए सैनिक स्कूल गैर सरकारी संघठनों ,निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ रक्षा मंत्रालय की साझेदारी से खोले जायेंगे। ये सैनिक स्कूल देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल पार्टनरशिप मोड में स्थापित करने की सरकार की पहल के शुरुवाती दौर में खोले जायेंगे। ये नए सैनिक स्कूल अभी देश भर में संचालित किये जा रहे सैनिक स्कूल से अलग होंगे। 


👉छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने 1 अप्रैल से NPS कटौती बंद करने जारी किया निर्देश 

सैनिक स्कूल खोलने की योजना नई राष्टीय शिक्षा नीति के अनुरूप 👇


रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के विजन  पीछे का उद्देश्य छात्रों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति  अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। सैनिक स्कूल खोलने का उद्देश्य छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल होने के साथ -साथ छात्रों के कैरियर को बेहतर अवसर प्रदान करना है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार नए सैनिक स्कूल की स्थापना निजी क्षेत्रों को आज के भारतीय युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए परिष्कृत करके बेहतर राष्ट्र निर्माण करने की दिशा में सरकार के साथ मिलकर हाथ से काम करने का अवसर भी देता है। 

👉कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का एंडलाइन आकलन अप्रैल में ,एससीईआरटी रायपुर ने जारी किया आकलन संबंधी दिशा -निर्देश और समय -सारणी

सैनिक स्कूल की स्थापना करता है रक्षा मंत्रालय 👇


आपको बता दें कि देश में सैनिक स्कूल की स्थापना रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तहत की जाती है। वर्तन में देश भर में रक्षा मंत्रालय 33 सैनिक स्कूल संचालित कर रहे हैं। सैनिक स्कूल में पढाई की क्वालिटी को देखते हुए भारत सरकार रक्षा मंत्रालय ने देश में और नए सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा 21 नए सैनिक स्कूल की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

oin our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp-5

Join our Telegram Group    

नए सैनिक स्कूल में शिक्षा सत्र 2022-23 से शुरू होगी पढाई 👇 


रक्षा मंत्रालय द्वारा 21 नए सैनिक स्कूल की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। ये सभी सैनिक स्कूल सरकारी और निजी भागीदारी से खोले जायेंगे। सभी नए खोले जाने  सैनिक स्कूल में शिक्षा सत्र 2022-23 से पढाई शुरू हो जाएगी। इन सभी 21 नए सैनिक स्कूल को खोलने को लेकर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी शिक्षा सत्र से ये सभी नए सैनिक स्कूल अस्तित्व में आ जायेंगे। 

👉भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में किया गया बदलाव ,प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला लगेंगे अब सुबह और हाई /हायर सेकंडरी स्कूल लगेंगे 11.30  से ,आदेश हुआ जारी 

Post a Comment

0 Comments