छत्तीसगढ़ में आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की तर्ज पर 32 हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल खुलेंगे ,चिन्हांकित स्कूलों की सूची और 1559 पदों का सेटअप भी जारी
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार ने प्रदेश में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर 32 उत्कृष्ट हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभी 171 आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल सभी जिला और तहसील मुख्यालय में संचालित किये जा रहे हैं। अब सरकार ने प्रदेश में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर 32 उत्कृष्ट हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल खोलने को हरी झंडी दे दी है। ये हिंदी मीडियम की आत्मानंद स्कूल नए शिक्षा सत्र से खुल जायेंगे और अध्यापन कार्य भी शुरू हो जायेंगे।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश यहाँ डाउनलोड करें 👇
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के समापन के दूसरे दिन ही छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ,महानदी भवन ,अटल नगर नवा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूलों के लिए 32 स्कूलों को चिन्हांकित कर इन स्कूलों के लिए 1559 पदों की भर्ती सेटअप भी जारी कर दिया गया है। अब इसी शिक्षा सत्र से ये 32 हिंदी मीडियम स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित होने लगेंगे।
👉संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग उच्च वर्ग शिक्षक पद में सहायक शिक्षक पद से प्रमोशन की तैयारी में जुटी ,अधिकारियों के दिशा -निर्देशों से सहायक शिक्षक असमंजस में
नए स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी👇
प्रदेश में संचालित हो रही 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम शासकीय स्कूलों में बड़े -बड़े प्रायवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा मिल रही है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में इंग्लिश मीडियम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर हिंदी मीडियम स्कूल खोले जाने की मांग उठ रही थी। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्कालीन विधानसभा बजट सत्र में 32 नए हिंदी मीडियम शासकीय आत्मानंद स्कूल खोलने का घोषणा किया था। मुख्यमंत्री की बजट सत्र में किये घोषणा के बाद ही स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के अधिकारी स्कूल खोले जाने की तैयारी में जुट गए हैं। सरकार द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय का खोलना प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक क्रन्तिकारी कदम साबित होगा। इन हिंदी माध्यम स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू कर दी जाएगी।
join our whatsapp group:-
32 हिंदी मीडियम चिन्हांकित स्कूलों स्वीकृत भर्ती पदों का सेटअप आदेश यहाँ देखें 👇
0 Comments