छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में निरीक्षक ,उपनिरीक्षक ,सहायक उपनिरीक्षक ,आरक्षक और प्रधान आरक्षक के 414 पदों में भर्ती के लिए सेटअप जारी
cgshiksha.in रायपुर -गृह मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के पुलिस मुख्यालय के द्वारा मिले प्रस्ताव के आधार पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुख्य बजट में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित चौकी को उन्नयन कर थाना बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश के कई जिलों के कुल 10 चौकी को उन्नयन कर थाना बनाने की स्वीकृति दे दी गई है। थानों की स्वीकृति देने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा इन थानों के लिए विभिन्न 414 पदों का भर्ती सेटअप भी जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन थानों को लिए निरीक्षक ,उपनिरीक्षक ,सहायक उपनिरीक्षक ,आरक्षक और प्रधान आरक्षक के 414 पदों में भर्ती होगी।
विभागीय विज्ञप्ति यहाँ देखें 👇
प्रदेश के निम्न 10 चौकी का थाना में हुआ उन्नयन 👇
छत्तीसगढ़ शासन गृह मंत्रालय पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के कई जिलों के कुल 10 चौकी को उन्नयन कर थाना बनाने की स्वीकृति दे दी गई है। जो निम्नानुसार है ;-
जिला बलौदाबाजार से लवन चौकी
जिला महासमुंद से बलौदा चौकी
जिला दुर्ग से पद्मनाभपुर चौकी
जिला बेमेतरा से चंदनु चौकी
जिला रायगढ़ से जूटमिल चौकी
जिला कोरबा से हरदीबाजार चौकी
जिला मुंगेली से चिल्फी चौकी
जिला सरगुजा से मणिपुर चौकी
जिला जशपुर से लोदाम चौकी
जिला बस्तर से बकावंड चौकी
join our whatsapp group:-
विभाग द्वारा स्वीकृत भर्ती पद की जानकारी यहाँ देखें 👇
कुल स्वीकृत भर्ती पदों की संख्या -414 पद
स्वीकृत पद विवरण -
निरीक्षक
उपनिरीक्षक
सहायक उपनिरीक्षक
प्रधान आरक्षक
आरक्षक
👉स्वास्थ्य विभाग में तृतीयऔर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के1042पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ जारी
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञप्ति को डाउनलोड कर सकते हैं 👇
0 Comments