पदोन्नति प्रक्रिया में लगी रोक के कारण दो शिक्षक एक ही पद पर हो गए सेवानिवृत्त ,न पदोन्नति और न क्रमोन्नति.......पुरानी पेंशन बहाली के पहले हो गए रिटायर्ड

 पदोन्नति प्रक्रिया में लगी रोक के कारण दो शिक्षक एक ही पद पर हो गए सेवानिवृत्त ,न पदोन्नति और न क्रमोन्नति.......पुरानी पेंशन बहाली के पहले हो गए रिटायर्ड  

cgshiksha.in  - छत्तीसगढ़ के 109000 सहायक शिक्षकों के बीच से दो सहायक शिक्षक एलबी 31 मार्च 2022 को रिटायर्ड हो गया है।इन दोनों सहायक शिक्षकों का दुर्भाग्य देखिये कि एक सहायक शिक्षक 24वर्ष की सेवा करने के बाद और दूसरा सहायक शिक्षक33 वर्ष की सेवा करने के बाद भी ना क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ मिला और ना ही पदोन्नति का लाभ मिल पाया। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा होने के बाद तथा पुरानी पेंशन लागु होने के पहले ही सेवानिवृत्त हो गए। पदोन्नति के बाद रिटायर्ड होने का सपना इन शिक्षकों का धरा -का-धरा रह गया क्योंकि प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया पर शिक्षकों द्वारा पदोन्नति के विरुद्ध लगाई गई याचिका की सुनवाई के कारण  माननीय उच्च न्यायालय ने प्रमोशन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। जिसके कारण दोनों सहायक शिक्षक बिना पदोन्नति के ही रिटायर्ड हो गए।

सेवानिवृत्ति से पहले पदोन्नति मिलने की थी आश ,लेकिन.....👇


छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानपाठक प्राथमिक के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ होने से दोनों शिक्षकों को अपने रिटायर्ड होने के अंतिम दिनों में ये आश जगी कि चलो कम से कम रिटायर्ड होने के पहले पदोन्नति का लाभ मिल जायेगा और प्रधानपाठक पद पर सेवानिवृत्ति मिलेगी, लेकिन शिक्षकों की प्रमोशन प्रक्रिया के विरुद्ध शिक्षकों द्वारा ही माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की वजह से प्रमोशन में माननीय कोर्ट द्वारा स्टे देने के कारण प्रधानपाठक बनने की तमन्ना धरी की धरी रह गई। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों द्वारा लगातार आश्वासन मिलता रहा की माननीय उच्च न्यायालय में शिक्षा विभाग शासन की ओंर से शीघ्र ही मजबूती के साथ जवाब पेश करेगी लेकिन अधिकारियों की बाते भी धरी की धरी रह गई और कोर्ट में पदोन्नति  मामला तारीख पे तारीख आगे बढ़ती जा रही है। इसी बीच दोनों सहायक शिक्षक 31 मार्च को पदोन्नति की बाट जोहते सेवानिवृत्त हो गए। 

👉 17 %लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर मंहगाई भत्ता मोर्चा के तीन दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन में 13 अप्रैल को अवकाश लेकर शामिल होगें शिक्षक 

सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक एलबी हरीश चंद्र सिन्हा शासकीय प्राथमिक शाला आमापानी 👇


पहला सेवानिवृत्त का मामला सहायक शिक्षक एलबी हरीश चंद्र सिन्हा शासकीय प्राथमिक शाला आमापानी विकासखंड गुरुर जिला बालोद का है। श्री हरीश चंद्र सिन्हा जी 31 मार्च 2022 को 33 वर्ष की सेवा काल करने के बाद एक ही पद पर सेवानिवृत्ति मिली है। 33 वर्ष शासकीय सेवा के दौरान श्री सिन्हाजी को ना पदोन्नति मिल पायी और ना ही क्रमोन्नति का लाभ मिल पाया। यही नहीं प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा तो की गई है लेकिन पुराणी पेंशन लागू होने के आदेश के पहले ही 31 मार्च 2022 को शिक्षक रिटायर्ड हो गए। पता नहीं पुराणी पेंशन लागू होने पर इन्हे पेंशन लाभ मिल पायेगा या नहीं। 

👉छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्रालय में आयोजित बैठक संपन्न 

सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक एलबी ललित गुप्ता शासकीय प्राथमिक शाला छुईहापारा 👇


दूसरा सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक एलबी ललित गुप्ता शासकीय प्राथमिक शाला छुईहापारा ,संकुल केंद्र -दारंग विकासखंड बम्हनीडीह जिला जांजगीर -चांपा का है। ललित गुप्ता जी सहायक शिक्षक एलबी अपने शिक्षा अध्यापन के लिए बहुत ही प्रसिद्द थे। उनके शिक्षा अध्यापन की वजह से छुईहापारा स्कूल के बहुत से बच्चे प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय में चयनित होते थे। सहायक शिक्षक एलबी श्री ललित गुप्ताजी शिक्षा विभाग में 24 वर्ष सेवा देने के बाद 31 मार्च 2022 को एक ही पद में रहते हुए रिटायर्ड हुए हैं। 

👉शिक्षकों की प्रमोशन प्रक्रिया में हाईकोर्ट का स्टे बरकरार ,शासन ने तय तारीख को जवाब नहीं पेश किया,अगली सुनवाई 26 अप्रैल को 

सेवानिवृत्ति पर शाला स्टाफ ने दी विदाई 👇


मिली जानकारी के अनुसार दोनों सहायक शिक्षकों को उनके शाला स्टाफ ने 31 मार्च 2022 को बहुत ही नम आँखों से उनके शिक्षा के क्षेत्र में किये गए अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित कर विदाई दिए और दोनों शाला के स्टाफ ने सेवानिवृत्त शिक्षकों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। परन्तु रिटायर्ड शिक्षकों  जीवन बिना किसी लाभ के अंधकारमय हो गया। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

सेवाकाल के दौरान दोनों शिक्षकों ने पदोन्नति ,क्रमोन्नति ,वेतन विसंगति सहित पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन करते रहे ,पर......👇


सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक एलबी श्री ललित गुप्ता और श्री हरीश चंद्र सिन्हा जी अपनी सेवाकाल के दौरान अनगिनत शिक्षकों के हड़ताल में शामिल होकर अपने हक़ ,अधिकार के लिए संघर्ष किये। सेवानिवृत्ति से पहले पहले पदोन्नति ,क्रमोन्नति ,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक संगठनो के साथ मिलकर पूरी सेवाकाल संघर्ष किये लेकिन बिना पदोन्नति ,बिना क्रमोन्नति और ना ही वेतन विसंगति के लाभ प्राप्त किये 24  वर्ष और 33 वर्ष की सेवा देकर एक ही पद सहायक शिक्षक पद पर ही रिटायर्ड हो गए। 

👉स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी मीडियम और हिंदी मीडियम स्कूलों में छात्रों की भर्ती प्रक्रिया सत्र 2022-23 के लिए शुरू ,लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने सभी डीईओ को जारी किया आदेश 

Post a Comment

0 Comments