विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 138 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

 विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 138 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित 

cgshiksha.in बिलासपुर -स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी  का सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी  बोर्ड बिलासपुर द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत रिक्त ग्रुप Cऔर ग्रुप D के 138 पदों पर  सीधी भर्ती के लिए आनलाईन पत्र आमंत्रित किया गया है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी पद विवरण ,आवश्यक योग्यता ,आयुसीमा ,आनलाईन आवेदन प्रक्रिया संबंधी सम्पूर्ण जानकारी नीचे तक अध्ययन कर देख सकते हैं।

 


विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें 👇


संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ तथा छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार जिला संवर्ग के अंतर्गत गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले के अंतर्गत तृतीय श्रेणी के पद -फार्मासिस्ट ग्रेड -2 ,ड्रेसर ग्रेड -1 ,ड्रेसर ग्रेड -2 ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,(पुरुष /महिला ),लैब असिस्टेंट ,डार्क रूम असिस्टेंट ,तथा चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत पद -ओ.टी.,अटेंडेंट ,धोबी ,चौकीदार ,वार्ड ब्वॉय /भृत्य ,वार्ड आया ,सफाईकर्मी के रिक्त 138 पदों पर सीधी भर्ती से भरे जाने वाले वांछित योग्यताधारी आवेदकों से विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक योग्यताधारी आवेदक विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर की वेबसाइट https;//sjssbbilaspur.cgstate.gov.in पर दिनांक 26-04-2022से 30-05-2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

👉 कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता में वृद्धि का आदेश हुआ जारी

पद -विवरण आरक्षणवार जानकारी यहाँ देखें 👇


तृतीय श्रेणी पद -

पदनाम -फार्मासिस्ट ग्रेड -2 

अनु जनजाति -06 

अनु जाति -01 

अपिव -01 

अनारक्षित -02 

पदनाम -आर एच ओ पुरुष (ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक )

अनु जनजाति -14  

अनु जाति -02 

अपिव -03 अनारक्षित -05 

पदनाम -आर एच ओ महिला  (ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक )

अनु जनजाति -09  

अनु जाति -01 

अपिव -02  अनारक्षित -03 

पदनाम -ड्रेसर ग्रेड -1  

अनु जनजाति -07 

अनु जाति -01 

अपिव -02 

अनारक्षित -03 

👉  प्री डीएलएड और प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आनलाइन आवेदन शुरू 

पदनाम -ड्रेसर ग्रेड -2 

अनु जनजाति -01 

अनु जाति -00 

अपिव -00 

अनारक्षित -00 

पदनाम -ओ.टी.अटेंडेंट

अजजा -04 ,अपिव -01 अनारक्षित -01 

पदनाम -लैब असिस्टेंट (अनारक्षित -01 पद )

पदनाम -डार्करूम असिस्टेंट (अजजा -01 ,अनारक्षित -01 )

पदनाम -वार्ड आया 

अजजा -14 ,अजा -02 ,अपिव -03 ,अनारक्षित -05 

पदनाम -वार्ड ब्वॉय 

अजजा -10 ,अजा -01 ,अपिव -03 ,अनारक्षित - 04 

पदनाम -भृत्य 

अजजा -04 ,अजा -00 ,अपिव -01 ,अनारक्षित -002  

पदनाम -  धोबी 

अजजा 01 और अनारक्षित -01 

पदनाम -चौकीदार 

अजजा -01 ,अनारक्षित 01 

पदनाम -स्वीपर 

अजजा -07,अजा -01 ,अपिव -02 अनारक्षित -03 पद 

👉 छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने 171 प्रिंसिपलों के डीडीओ अधिकार किया समाप्त 

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता यहाँ देखें 👇


1 फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के लिए अभ्यर्थी को फार्मेसी  पंजीकृत औषधि निर्माण फार्मेसी में  या डिग्री होना  साथ ही छग फार्मेसी काउन्सिल में जीवित पंजीयन होना चाहिए। 

2 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष पद के लिए अभ्यर्थी को जीवविज्ञान विषय में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रशिक्षण केंद्र से बहुद्देशीय कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण में 01 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण होना चाहिए साथ ही अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ पैरा मेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना चाहिए। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group

इसी प्रकार अन्य रिक्त पदों के लिए आवश्यक योग्यता ,आयुसीमा ,वेतनमान और अन्य सभी जानकारी नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देख सकते हैं 


विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ नीचे देखें 👇 













Post a Comment

1 Comments

  1. Accepting gamers in South Korea, BK8 is one other to offer both casino games and sports betting. So, whether it is on-line Roulette gambling you're be} on the lookout 카지노사이트 for, BK8 might be be} for you. Both offline and on-line gambling legal guidelines Korea has adopted are stringent relating to locals. There is only one|is just one} land-based gambling home in South Korea that they will legally go to.

    ReplyDelete