DPI ने सभी जेडी और जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षक ई संवर्ग की 01-04-2022 की स्थिति में वरिष्ठता सूची निर्धारण करने किया आदेशित
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और समस्त शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर प्रदेश के शिक्षक ई संवर्ग का पृथक -पृथक वरिष्ठता सूचि निर्धारण 01-04-2022 की स्थिति में करने गया है। साथ ही शिक्षक ई संवर्ग की पृथक -पृथक वरिष्ठता सूची 01-04-2022 की स्थिति में छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को भेजने निर्देशित किया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश यहाँ देखें 👇
लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा प्रदेश के संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आज दिनांक 10-05-2022 को आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है किं प्रदेश के शिक्षक ,प्रधानपाठक प्राथमिक शाला स्नातकोत्तर (प्रशिक्षित )और तथा शिक्षक एलबी स्नातकोत्तर (प्रशिक्षित )की अलग -अलग वरिष्ठता सूची लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को उपलब्ध कराने को आदेशित किया गया है।
17 मई तक सीडी प्रति और मुद्रित प्रति में DPI को भेजने किया है निर्देशित 👇
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत ऐसे सभी शिक्षकों और प्रधानपाठक प्राथमिक शाला जो स्नातकोत्तर और प्रशिक्षित हैं तथा ऐसे शिक्षक एलबी जो स्नातकोत्तर और प्रशिक्षित हैं ,उन सभी का वरिष्ठता सूची की सीडी इलेक्ट्रानिक प्रति तथा मुद्रित प्रति 17 मई 2022 तक लोक शिक्षण संचालनालय ब्लॉक "C "इंद्रावती भवन अटल नगर रायपुर छत्तीसगढ़ को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है।
👉 कर्मचारियों के एनपीएस खाता में जमा 39000 करोड़ राशि को लौटाने से से PFRDA का इंकार
शिक्षक और प्रधानपाठक की वरिष्ठता निर्धारण इस तारीख की स्थिति में होगी 👇
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आज दिनांक 10-05-2022 को आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है किं प्रदेश के ऐसे शिक्षक और प्रधानपाठक प्राथमिक शाला जो स्नातकोत्तर (प्रशिक्षित )हैं और ई संवर्ग से हैं ,उन सभी शिक्षकों और प्रधानपाठक प्राथमिक शाला का वरिष्ठता सूची दिनांक 01-04-2021की स्थिति में लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को 17 मई तक सीडी प्रति और मुद्रित प्रति में अनिवार्यतः उपलब्ध कराने को कहा गया है।
join our whatsapp group:-
शिक्षक एलबी का वरिष्ठता निर्धारण इस तारीख की स्थिति में होगी 👇
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के ऐसे शिक्षक एलबी ई संवर्ग जो स्नातकोत्तर और प्रशिक्षित हैं ,ऐसे शिक्षक एलबी का वरिष्ठता निर्धारण दिनांक 01-04-2022 की स्थिति सूची कार्यालय छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को 17 मई तक सीडी प्रति और मुद्रित प्रति में अनिवार्यतः उपलब्ध कराने को कहा गया है।
👉 गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ता को कलंकित करने वाले शिक्षक पर F.I.R.दर्ज ,शिक्षक हुए निलंबित
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश यहाँ देखें 👇
0 Comments