एकलव्य आदर्श विद्यालय में शिक्षक और गैरशिक्षकीय पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

एकलव्य आदर्श विद्यालय में शिक्षक और गैरशिक्षकीय पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 

cgshiksha.in -जांजगीर -चांपा -कलेक्टर /अध्यक्ष ,जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं शैक्षणिक संस्थान समिति जांजगीर -चांपा के द्वारा जांजगीर -चांपा जिले में संचालित किये जा रहे संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द विकासखंड -सक्ती जिला जांजगीर -चांपा में शैक्षणिक सत्र 2022-23के लिए अस्थायी रूप से CBSE पैटर्न पर स्कूल संचालन के लिए मानदेय  अतिथि शिक्षक पीजीटी और गैर शिक्षकीय पद पीटीआई (महिला ) शिक्षकों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दिनांक 31 मई 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज  हैं। 



पद विवरण यहाँ देखें 👇


विज्ञापित पदों की संख्या -07 

विभाग का नाम - कार्यालय ,कलेक्टर (आदिवासी विकास )

पदों के नाम -

1.अतिथि शिक्षक (व्याख्याता )पीजीटी हिंदी 

2.अंग्रेजी व्याख्याता 

3.गणित व्याख्याता 

4.रसायन व्याख्याता 

5.जीवविज्ञान व्याख्याता 

6.भौतिकी व्याख्याता 

👉120 से अधिक पदों में सीधी भर्ती के लिए 24 मई को प्लेसमेंट कैंप आयोजित 

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता देखें 👇


अतिथि शिक्षक व्याख्याता पद के लिए आवेदन करने के इच्छुकअभ्यर्थी को NCERT के क्षेत्रीय शिक्षण महाविद्यालय द्वारा 02 वर्षीय एकीकृत संबंधित सब्जेक्ट में 50 %अंकों के साथ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए। या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 %अंकों के साथ संबंधित सब्जेक्ट में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को बीएड /समकक्ष डिग्री होना चाहिए और CBSE द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test(CIET) का प्रश्न पेपर !! उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

👉 ग्रामीण डाक सेवक के 38926 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित  

मानदेय देखें 👇 


एकलव्य आदर्श विद्यालय अतिथि शिक्षक (व्याख्याता )पद पर चयनित किये गए अतिथि शिक्षक को 250 रुपये प्रति कालखंड की दर से मानदेय दिया जायेगा ,जो अधिकतम प्रति दिवस 4 कालखंड का देय होगा।

👉छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 5853 पदों में भर्ती की मिली स्वीकृति

गैर शैक्षणिक पद विवरण देखें 👇


पद का नाम -गैर शैक्षणिक पीटीआई (महिला )

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता -गैर शैक्षणिक पीटीआई (महिला )पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 %अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि होना अनिवार्य है। 

मानदेय -पीटीआई (महिला )पद पर चयनित अभ्यर्थी को 150 रुपये प्रतिकालखण्ड की दर से मानदेय प्रदान किया जायेगा। 

👉जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 का रिजल्ट विद्यार्थी कैसे चेक करेंगे ,देखें स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया 

आयुसीमा देखें 👇 


अतिथि शिक्षक (व्याख्याता )और गैर शैक्षणिक पीटीआई (महिला )पदों के लिए आयु की गणना 01-07-2022 की स्थिति में की जाएगी। 01-07-2022 की स्थिति में अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। 

आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक का रोजगार कार्यालय मर जीवित पंजीयन होना चाहिए। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group 

विभागीय विज्ञापन और आवेदन पत्र का प्रारूप यहाँ देखें 👇









Post a Comment

0 Comments