दसवीं और बारहवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा 2022 का टाइम टेबल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी

 दसवीं और बारहवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा 2022 का टाइम टेबल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टीफिकेट और हाईस्कूल सर्टीफिकेट की पूरक परीक्षा 2022 के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है। दसवीं कक्षा बोर्ड  पूरक परीक्षाएं 04 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई को संपन्न होगी। वही कक्षा बारहवीं बोर्ड  पूरक परीक्षाएं 04 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई को संपन्न होगी। छत्तीसगढ़  माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित की गई समय -सारणी के अनुसार कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड  पूरक परीक्षाएं सुबह की पाली में 9 बजे से 12.15बजे तक आयोजित होगी। 



पूरक परीक्षा समय -सारणी यहाँ नीचे डाउनलोड करें 👇


मंडल की विद्यार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश 👇


1.परीक्षार्थी मंडल द्वारा जारी पूरक परीक्षा 2022 की समय -सारणी को भली -भांति नॉट कर लें।

2.स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक /प्रायोजना परीक्षा परीक्षा केंद्र पर ही ली जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक /प्रायोजना परीक्षा अवकाश के दिन भी परीक्षा केंद्र में ली जा सकेगी। परीक्षार्थी प्रायोगिक /प्रायोजना परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी प्राप्त करने के लिए केंद्राध्यक्ष से सतत संपर्क बनाये। 

3. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आवश्यकता पड़ने पर परीक्षा तिथि और समय में बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है। 

4.परीक्षा कक्षा दसवीं और बारहवीं की के लिए निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार आयोजित होगी। 

5.परीक्षावधि में यदि शासन द्वारा अवकाश घोषित की जाएगी ,तो भी परीक्षा यथावत संपन्न होगी। 

6.कोरोना संक्रमण (कोविड -19 )की स्थिति में समय -सारणी में परिवर्तन किया जा सकता है। 

👉 इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्याय में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी 

कक्षा दसवीं (हाईस्कूल )पूरक परीक्षा टाइम टेबल यहाँ देखें 👇


परीक्षा का समय -सुबह 9 बजे से 12.15बजे तक 

परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में स्थान ग्रहण -9 बजे 

परीक्षार्थी को आंसरशीट वितरण -9.05बजे 

अध्ययन के लिए क्यूश्चन पेपर वितरण -9.10बजे 

आंसर लेखन कार्य प्रारंभ -9.15 बजे 

समय -सारणी -

04-07-2022(सोमवार )-प्रथम भाषा (हिंदी 070 ,हिंदी विशिष्ट 001 ,हिंदी सामान्य 401 )

 05-07-2022(मंगलवार)-द्वितीय भाषा (अंग्रेजी 080 ,अंग्रेजी विशिष्ट 011 ,अंग्रेजी सामान्य 411)

06-07-2022(बुधवार )-सामाजिक विज्ञान (300) 

07-07-2022(गुरुवार )-विज्ञान (200 )

08-07-2022(शुक्रवार )-व्यावसायिक पाठ्यक्रम 

09-07-2022(शनिवार -तृतीय भाषा (मराठी ,तेलगु ,उर्दू ,संस्कृत ,तमिल मलयालम ,पंजाबी ,सिंधी ,बंगाली ,कन्नड़ ,उड़िया ,गुजराती )

11-07-2022(सोमवार )-गणित (100 )

12-07-2022(मंगलवार )-केवल दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए संगीत और मूक और बधिर विद्यार्थियों के लिए ड्राईंग एंड पेंटिंग 

👉छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग में भृत्य (चपरासी )के 80 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी 

कक्षा बारहवीं (हायर सेकेण्डरी )पूरक परीक्षा का टाइम टेबल यहाँ निचे देखें 👇

  

 परीक्षा का समय -सुबह 9 बजे से 12.15बजे तक 

परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में स्थान ग्रहण -9 बजे 

परीक्षार्थी को आंसरशीट वितरण -9.05बजे 

अध्ययन के लिए क्यूश्चन पेपर वितरण -9.10बजे 

आंसर लेखन कार्य प्रारंभ -9.15 बजे 

समय -सारणी -

 04-07-2022(सोमवार )-प्रथम भाषा (हिंदी 010 ,हिंदी विशिष्ट 001 ,हिंदी सामान्य 051)

 05-07-2022(मंगलवार)-द्वितीय भाषा (अंग्रेजी 020 ,अंग्रेजी विशिष्ट 002 ,अंग्रेजी सामान्य 052)

06-07-2022(बुधवार )-नवीन पाठ्यक्रम -भूगोल (102 ),पुराना पाठ्यक्रम -भूगोल (120 ) 

07-07-2022(गुरुवार )-नवीन पाठ्यक्रम -इतिहास ,भौतिक शास्त्र ,व्यवसाय अध्ययन ,मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर ,ड्राईंग एंड पेंटिग ,फ़ूड एंड न्यूट्रीशियन ,पुराण पाठ्यक्रम (इतिहास )

08-07-2022(शुक्रवार - नवीन पाठ्यक्रम(जीवविज्ञान ,अर्थशास्त्र ,इंडस्ट्रियल आर्गनाइजेशन ,एलिमेंट ऑफ़ एनिमल हस्बेंडी एंड पोल्ट्री फार्मिंग ,हिस्ट्री ऑफ़ इंडियन आर्ट ,एलिमेंट्स ऑफ़ साइंस  

09-07-2022(शनिवार -वाणिज्यिक गणित (169 )

11-07-2022(सोमवार )-नवीन पाठ्यक्रम -गणित (204)

12-07-2022(मंगलवार )-नवीन पाठ्यक्रम -राजनीति विज्ञान ,रसायन शास्त्र ,लेखाशास्त्र ,काप प्रोडक्शन एंड हर्डीकल्चर ,स्टिल लाइफ एंड डिजायनिंग ,फिजियोलॉजी ऐड फर्स्ट ऐड ,पुराना पाठ्यक्रम -राजनीती विज्ञान 

13-07-2022 (बुधवार )-नवीन पाठ्यक्रम -समाजशास्त्र ,मनोविज्ञान ,भारतीय संगीत ,ड्राईंग ऐंड डिजायनिंग ,नृत्यकला ,स्टेनोटाईपिंग ,कृषि ,होम साइंस आर्ट्स कला 

14-07-2022(गुरुवार )-संस्कृत (030 )

15-07-2022(शुक्रवार )-कंप्यूटर एप्लिकेशन 

16-07-2022 (शनिवार )-मराठी ,उर्दू ,पंजाबी ,सिंधी ,गुजरती ,बंगाली ,,तेलगु तमिल ,कन्नड़ ,मलयालम ,उड़िया 

join our whatsapp group:

cgshiksha whatsapp group 03 

Join our Telegram Group   

मंडल द्वारा जारी हाईस्कूल पूरक परीक्षा का टाइम टेबल यहाँ देखें 👇 



मंडल द्वारा जारी हायरसेकेण्डरी पूरक परीक्षा का टाइम टेबल यहाँ देखें 👇 


    



Post a Comment

0 Comments