बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों में भर्ती के लिए आईबीपीएस ने जारी किया नोटिफिकेशन
cgshiksha.in आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 -बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास बैंकों में क्लर्क की सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (Institute of Banking Personal Selection )आईबीपीएस ने देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के रिक्त 6035 पदों में भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 विभागीय नोटिफिकेशन विभागीय वेबसाइट ibps.in में जारी किया है।बैंकों में क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदन करने के आवश्यक योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर राज्यवार आरक्षणवार पद विवरण देखें और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें।
विभागीय विज्ञापन 👇
इन बैंकों में होनी है भर्ती 👇
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (Institute of Banking Personal Selection )आईबीपीएस ने देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के रिक्त 6035 पदों में भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।आईबीपीएस द्वारा की जा रही क्लर्क भर्ती देश के सरकारी बैंकों बैंक ऑफ़ इंडिया ,केनरा बैंक ,इंडियन ओवरसीज बैंक ,यूको बैंक ,सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,बैंक ऑफ बड़ौदा ,पंजाब नेशनल बैंक ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ,इंडियन बैंक ,पंजाब एण्ड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के रिक्त पदों के लिए की जा रही है।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि 👇
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -01 जुलाई 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -21 जुलाई 2022 तक
प्रारंभिक लिखित परीक्षा -28 अगास,03 सितंबर और 04 सितंबर 2022 को
मुख्य परीक्षा -08 अक्टूबर 2022 (प्रस्तावित )
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 पद विवरण जानकारी 👇
पद का नाम -बैंक क्लर्क
कुल रिक्त पदों की संख्या -6035 पद
राज्यवार रिक्त पद की जानकारी 👇
अंडमान निकोबार -04 पद
आँध्रप्रदेश -209
अरुणाचलप्रदेश -14
असम -157
बिहार -281
चंडीगढ़ -12
छत्तीसगढ़ -104
दादर नगर हवेली -01
दिल्ली -295
गोवा -71
गुजरात -304
हरियाणा -138
हिमाचलप्रदेश -91
जम्मू कश्मीर -35
झारखण्ड -69
कर्नाटक -358
केरला -70
लक्ष्य द्वीप -05
मध्यप्रदेश -309
महाराष्ट्र -775
मणिपुर -04 मेघालय -06
मिजोरम -04
नागालैंड -04
ओड़िसा -126
पांडिचेरी -02
पंजाब -407
राजस्थान -129
सिक्किम -11
तमिलनाडु -288
तेलंगाना -99
त्रिपुरा -17
उत्तरप्रदेश -1089
उत्तराखंड -19
पश्चिम बंगाल -528 पद
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 👇
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थियों के पास एक वैलिड मार्कशीट /डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए।
सहायक शिक्षकों के प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति के बाद नवीन संसोधित पदस्थापना लिस्ट जारी
निर्धारित आयुसीमा देखें 👇
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों की आयु 01 जुलाई 2022 की स्थिति में न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
join our whatsapp group:-
आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया देखें 👇
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन भुगतान करना होगा ,जो श्रेणीवार निम्नानुसार भुगतान करना होगा -
अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए -175 /
अन्य सभी वर्गों के लिए -850 /
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा ,मुख्य लिखित परीक्षा ,साक्षात्कार (इंटरव्यू ),मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी।
प्रमुख शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला के बयान की शिक्षक संघों ने जतायी कड़ी आपत्ति ,दागे कई सवाल
महत्वपूर्ण लिंक 👇
विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें।
2019 में संविलियन हुए सहायक शिक्षकों को भी पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल करने की उठी मांग
0 Comments