जवाहर नवोदय विद्यालय में 1616 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
cgshiksha.in नईदिल्ली -शिक्षक पद पर नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर आया है क्योंकि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय विद्यालयों में प्रिंसिपल ,पीजीटी ,टीजीटी और अन्य शिक्षकों के 1616 पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर अधिसूचना जारी किया है। देश में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति (NVS )द्वारा 1616 प्रिंसिपल ,पीजीटी ,टीजीटी और अन्य शिक्षकों के पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थियों ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा टीजीटी ,पीजीटी ,प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों के 1616 पदों पर भर्ती के लिए समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी गया है। जारी नोटिफिकेशन अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शनिवार 02 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 निर्धारित है। अभ्यर्थी भर्ती संबंधी सभी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और आवश्यक योग्यता होने पर जरूर ऑनलाइन आवेदन करें।
बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों में भर्ती के लिए आईबीपीएस ने जारी किया नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन देखें 👇
NVS Teacher Vacancy 2022 विवरण देखें 👇
पद का नाम -प्रिंसिपल
पद संख्या -12 पद
पद का नाम -पीजीटी शिक्षक (PGT Teacher)
पद संख्या -397 पद
विज्ञान Biology-42 पद
रसायन Chemistry-55 पद
कामर्स Commerce-29 पद
अर्थशास्त्रEconomics 83 पद
अंग्रेजी English-37 पद
भूगोल Geography-41 पद
हिंदी Hindi-20 पद
इतिहास History-23 पद
गणित Maths-26 पद
भौतिकी Physics-19 पद
कंप्यूटर विज्ञान Computer science-22 पद
पद का नाम -टीजीटी शिक्षक (TGT Teacher)
पद संख्या -683 पद
अंग्रेजी English -144 पद
हिंदी Hindi-147 पद
गणित Maths-167 पद
विज्ञान Science-101 पद
सामाजिक विज्ञान Social Science-124 पद
पद का नाम -टीजीटी शिक्षक (TGT Teacher Third Language)
पद संख्या -343 पद
पद का नाम -Music Teacher
पद संख्या -33 पद
पद का नाम -Art Teacher
पद संख्या -43 पद
पद का नाम -PET Teacher(Male)
पद संख्या -21 पद
पद का नाम -PET Teacher (Female)
पद संख्या -31 पद
पद का नाम -Librarian
पद संख्या -53 पद
निर्धारित आवश्यक योग्यता देखें 👇
प्रिंसिपल पद के लिए -अभ्यर्थी को कम से कम 50 %अंको के साथ पीजी और बीएड होना चाहिए। साथ ही पीजीटी शिक्षक के रूप में 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
पीजीटी शिक्षक पद के लिए -अभ्यर्थी को कम से कम 50 %अंको के साथ संबंधित विषय में 2 वर्ष का पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स या 50 %अंको के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्रीऔर बीएड प्रशिक्षित होना चाहिए।
टीजीटी शिक्षक पद के लिए -अभ्यर्थी को कम से कम 50 %अंको के साथ संबंधित विषय में स्नातक और बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को CTET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
टीजीटी (Third Language) शिक्षक पद के लिए -अभ्यर्थी को कम से कम 50 %अंको के साथ संबंधित विषय में स्नातक और बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को CTET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
Music Teacher पद के लिए -अभ्यर्थी को Degree in music होना चाहिए।
Art Teacher पद के लिए -अभ्यर्थी को Degree /Diploma in Art ,Drawing उत्तीर्ण होना चाहिए।
PET Teacher(Male) पद के लिए -अभ्यर्थी को Degree /Diploma in Physical Education डिग्री होना चाहिए।
PET Teacher(Female) पद के लिए -अभ्यर्थी को Degree /Diploma in Physical Education डिग्री होना चाहिए।
Librarian पद के लिए -अभ्यर्थी को Degree /Diploma in Library Science उत्तीर्ण होना चाहिए।
निर्धारित आयुसीमा 👇
प्रिंसिपल पद के लिए -अधिकतम 50 वर्ष
पीजीटी शिक्षक पद के लिए -अधिकतम 40 वर्ष
टीजीटी शिक्षक पद के लिए -अधिकतम 35 वर्ष
टीजीटी (Third Language) शिक्षक पद के लिए -अधिकतम 35 वर्ष
Music Teacher पद के लिए -अधिकतम 35 वर्ष
Art Teacher पद के लिए -अधिकतम 35 वर्ष
PET Teacher(Male) पद के लिए -अधिकतम 35 वर्ष
PET Teacher(Female) पद के लिए -अधिकतम 35 वर्ष
Librarian पद के लिए -अधिकतम 35 वर्ष
आवेदन शुल्क देखें 👇
सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग /EWS (प्रिंसिपल )-2000 रु
सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग /EWS (PGT )-1800 रु
सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग /EWS (TGT, Miscellaneous )-1500 रु
अनुसूचित जाति /जनजाति /PWD -निःशुल्क
join our whatsapp group:-
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें How to Apply NVS Teaching Recruitment 2022 👇
1.सबसे पहले अभ्यर्थी को नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in को ओपन करना है।
2.इसके बाद ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से अध्ययन कर लेना है। फिर अप्लाई लिंक पर क्लिक कर लेना है।
3.आवेदन फार्म में चाही गई सभी जानकारी को अच्छी तरह भर लेना है। आवश्यक डाक्यूमेंट ,फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना है।
4 .अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर लें।
5.फिर अंत में भरे हुए आवेदन अच्छी तरह चेक करने के बाद सबमिट कर लें और उसका उसका प्रिंटआउट निकल निकाल कर रख लेना है।
0 Comments