कक्षा पहली से दसवीं कक्षा तक के मासिक आकलन प्रश्नपत्र कक्षावार विषयवार डाउनलोड करें

 कक्षा पहली से दसवीं कक्षा तक के मासिक आकलन प्रश्नपत्र कक्षावार विषयवार डाउनलोड करें 

cgshiksha.in-रायपुर -छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शासकीय स्कूलों स्कूलों में कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों का मासिक आकलन शुरू हो चूका है। राज्य शैक्षिकअनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर (SCERT ) द्वारा कक्षावार विषयवार प्रश्नपत्र और मॉडल आंसर जारी किया गया है। प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को जल्द से जल्द मासिक आकलन पूर्ण कर दस्तावेज संधारित करना है। बच्चों का मासिक आकलन का कार्य अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह में पूरा करने शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है। साथ ही बच्चों के मासिक आकलन के प्राप्तांकों को ऑनलाइन दर्ज भी किया जाना है।

 


शिक्षा सत्र 2022-23 की शैक्षणिक कैलेंडर यहाँ डाउनलोड करें 👇


छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए वार्षिक कैलेण्डर जारी किया गया है। जारी वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 2022-23 शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों का 6 मासिक आकलन के साथ -साथ तिमाही परीक्षा ,अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा लिया जाना निर्धारित है। सभी मासिक आकलन के साथ -साथ तिमाही परीक्षा ,अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा का प्रश्नपत्र राज्य शैक्षिकअनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर (SCERT ) द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। अभी माह जुलाई के मासिक आकलन प्रश्नपत्र कक्षा पहली से दसवीं तक का और मॉडल आंसर को निचे दिए डायरेक्ट लिंक से आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

👉 छत्तीसगढ़ के कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन के अनिश्चितकालीन हड़ताल ऐलान का असर ,बहुत जल्द मिल सकता है डीए बढ़ोत्तरी का लाभ 

 प्राथमिक स्कूल कक्षा पहली से पांचवीं मासिक आकलन और परीक्षा माहवार विवरण देखें 👇


प्रथम मासिक आकलन जुलाई -25 अंक 

द्वितीय मासिक आकलन अगस्त -25 अंक

 तिमाही परीक्षा सितंबर माह में -50 अंक 

तृतीय मासिक आकलन अक्टूबर -25 अंक 

चतुर्थ मासिक आकलन नवंबर -25 अंक 

अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर माह में  -50 अंक 

पंचम मासिक आकलन जनवरी -25 अंक 

छठवां मासिक आकलन फरवरी -25 अंक 

वार्षिक परीक्षा मार्च माह में  -50 अंक 

👉स्कूल सफाई कर्मचारियों का छः माह से चली आ रही हड़ताल खत्म 

कक्षा छठवी से बारहवीं तक की मासिक आकलन और परीक्षा माहवार विवरण देखें 👇


प्रथम मासिक आकलन जुलाई -25 अंक 

द्वितीय मासिक आकलन अगस्त -25 अंक

 तिमाही परीक्षा सितंबर माह में -100 अंक 

तृतीय मासिक आकलन अक्टूबर -25 अंक 

चतुर्थ मासिक आकलन नवंबर -25 अंक 

अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर माह में  - 100 अंक 

पंचम मासिक आकलन जनवरी -25 अंक 

छठवां मासिक आकलन फरवरी -25 अंक 

वार्षिक परीक्षा मार्च माह में  -100 अंक 

👉15 अगस्त को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया विस्तृत गाइडलाइन 

मासिक आकलन माह जुलाई का प्रश्नपत्र और मॉडल आंसर नीचे लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड करें 👇


कक्षा पहली और दूसरी का मासिक आकलन प्रश्नपत्र यहाँ से डाउनलोड करें 👇


कक्षा तीसरी का मासिक आकलन प्रश्नपत्र यहाँ से डाउनलोड करें 👇


कक्षा चौथी का मासिक आकलन प्रश्नपत्र यहाँ से डाउनलोड करें 👇

कक्षा पांचवीं का मासिक आकलन प्रश्नपत्र यहाँ से डाउनलोड करें 👇


कक्षा छठवी का मासिक आकलन प्रश्नपत्र यहाँ से डाउनलोड करें 👇

कक्षा सातवी का मासिक आकलन प्रश्नपत्र यहाँ से डाउनलोड करें 👇


कक्षा आठवी का मासिक आकलन प्रश्नपत्र यहाँ से डाउनलोड करें 👇


कक्षा 8 हिंदी प्रश्न पत्र

कक्षा नवमीं और दसवी का मासिक आकलन प्रश्नपत्र यहाँ से डाउनलोड करें 👇




मासिक आकलन संपन्न होने के बाद राज्य शैक्षिकअनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर (SCERT ) द्वारा कक्षावार विषयवार मॉडल आंसर जारी किया जायेगा। आपको अवगत करा देते हैं कि इसी आर्टिकल में मॉडल आंसर जारी होते ही लिंक उपलब्ध हो जायेगा। आप  इसी प्रकार के जरुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट  www .cgshiksha.in का नियमित रूप से विजिट जरूर करते रहें 

👉शासकीय कर्मचारियों और उनके आश्रित सदस्यों की चिकित्सा उपचार हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया हॉस्पिटलों कीसूची 

Post a Comment

0 Comments