स्कूलों की शाला अनुदान सहित सभीअनुदानों की राशि व्यय अब PFMS भुगतान PPA की जगह DSC/ePA माध्यम से होगी

 स्कूलों की शाला अनुदान सहित सभीअनुदानों की राशि व्यय अब PFMSभुगतान PPA की जगह DSC/ePA माध्यम से होगी 

cgshiksha.in रायपुर -सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों को प्रति शिक्षा सत्र समग्र शिक्षा के अंतर्गत शाला अनुदान सहित विभिन्न अनुदान राशि जारी की जाती है। शासन द्वारा स्कूलों की वार्षिक कार्ययोजना के संचालन के लिए दी जाने वाली शाला अनुदान सहित अन्य मदों की राशि शिक्षा सत्र 2021-22 से PFMS(Public Financial Management System)पोर्टल के माध्यम से जारी किया जा रहा है। शिक्षा सत्र 2021-22 की समग्र शिक्षा के अंतर्गत शाला अनुदान सहित विभिन्न अनुदान राशि का व्यय भुगतान वेंडर को PPA जनरेट कर PPA को 15 दिवस के अंदर बैंक में जमा कर किया गया था। PPA जमा होने के बाद बैंक द्वारा संबंधित वेंडर के खाता क्रमांक में राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई थी। 



शासन द्वारा स्कूलों की अनुदान राशियों की PFMS माध्यम से व्यय राशि भुगतान प्रक्रिया को सरलीकरण और सुविधाजनक बनाते हुए राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा भारत सरकार,वित्त मंत्रालय ,व्यय विभाग द्वारा जारी किये गए आदेश का उल्लेख करते हुए एक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार 30-11-2022 के पश्चात् स्कूलों के द्वारा PFMS माध्यम से व्यय राशि भुगतान प्रक्रिया PPA माध्यम पर रोक लगाते हुए DSC/ePA के माध्यम से भुगतान किये जाने की बात कही गई है। 

👉छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सम्पूर्णअवकाश सूची 2023 देखें 

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश Download करें 👇


>

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने जारी किया है आदेश 👇


राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी एवं समस्त जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ को दिनांक 25-11-2022 को पत्र जारी कर PFMS माध्यम से व्यय राशि भुगतान प्रक्रिया 30-11-2022 के पश्चात् PPA माध्यम पर रोक लगाते हुए DSC/ePA के माध्यम से भुगतान किये जाने की बात कही गई है। जारी पत्र अनुसार राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा भारत सरकार,वित्त मंत्रालय ,व्यय विभाग द्वारा जारी किये गए आदेश का उल्लेख किया गया है।

👉कक्षा तीसरी से कक्षा बारहवीं तक का विषयवार प्रश्नबैंक PDF Download करें 

वित्त मंत्रालय भारत सरकार के पत्र अनुसार अब PFMSभुगतान PPA माध्यमसे नहीं होगा 👇


राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा जारी दिशा -निर्देश अनुसार भारत सरकार,वित्त मंत्रालय ,व्यय विभाग की फाइल क्रमांक V.13022/4/2022/ PFMS/5495 दिनांक 18-11-2022 के अनुसार PFMSअंतर्गत वेंडर को PPA के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 तक व्यय राशि भुगतान की जा सकती है तदउपरांत PFMSअंतर्गत व्यय राशि का भुगतान DSC/ePA के माध्यम किया जायेगा। 

👉छत्तीसगढ़ राज्य ओपन दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2023 प्रवेश फार्म कैसे Download करें ?

 DSC/ePA माध्यम क्या है ?,जानें 👇


आईये अब जानते हैं कि  DSC/ePA माध्यम क्या है ? DSC अर्थात Digital signature certificate और ePA अर्थात electronic print advice है। इसका अर्थ यह है कि आप स्कूलों की  शाला अनुदान सहित विभिन्न मदों की अनुदान राशि का PFMS अंतर्गत व्यय राशि का भुगतान वेंडर को PPA जनरेट करने के बाद उक्त PPA को बैंक में जमा करने की जरुरत नहीं पड़ेगा। अब डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट या इलेक्ट्रानिक प्रिंट एडवाइज के माध्यम से आप स्कूल में बैठे -बैठे ही संबंधित वेंडर को भुगतान कर सकेंगे। 

👉 माह नवंबर का मासिक आकलन का नमुनार्थ प्रश्न पत्र यहाँ से Download करें  

DSC/ePA माध्यम से PFMS अंतर्गत व्यय राशि का भुगतान प्रक्रिया हो जायेगा सरल 👇


PFMS अंतर्गत व्यय राशि का भुगतान वेंडर को करने के लिए PFMS System से स्कूलों को जोड़ने के पश्चात् वेंडर को व्यय राशि भुगतान के लिए PPA जनरेट करना पड़ता था। फिर PPA का प्रिंट निकालकर उसे बैंक में 15 दिवस के अंदर जमा करना पड़ता था। बैंक में PPA जमा होने के बाद बैंक द्वारा संबंधित वेंडर के बैंक अकाउंट में व्यय राशि की आनलाईन भुगतान की जाती थी। DSC/ePA तैयार हो जाने के पश्चात् बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। एजेंसी डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट के माध्यम से  PFMS Portal द्वारा ही भुगतान स्कूल में बैठे -बैठे कर पाएंगे।

👉 पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त )विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी 

 DSC/ePAके लिए चेकर और मेकर दोनों को जमा करना होगा आवश्यक जानकारियाँ 👇


PFMS अंतर्गत व्यय राशि का भुगतान के लिए चेकर और मेकर का DSC/ePAतैयार करने के लिए निर्देश राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा जारी किया गया है। जारी निर्देश अनुसार PFMS अंतर्गत भुगतान के लिए समस्त एजेंसियों (प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक /हाईस्कूल /हायर सेकेण्डरी संकुल केंद्र )को DSC/ePA  उपयोग भविष्य में अनिवार्य होगा। तदनुसार एजेंसियों को चेकर और मेकर  संयुक्त हस्ताक्षर का  DSC ENCRYPTED SIGNED ONLYतैयार किया जाना है।  DSC ENCRYPTED SIGNED ONLYतैयार करने लिए रायपुर के चार्टड एकाउंटेंट के सदस्य विकासखंड स्तर में उपस्थित होकर स्कूल स्तर की शिविर लगाकर PFMS Portal में DSC Activate करेंगे। इसके लिए जरुरी जानकारी -



1.एक स्कूल /संस्था के लिए चेकर और मेकर का DSC ENCRYPTED SIGNED ONLY तैयार किया जाना है।इसके लिए दोनों हस्ताक्षरकर्ता चेकर व मेकर दोनों को निर्धारित तिथि व स्थान में उपस्थित होना पड़ेगा। 

2.एक स्कूल /संस्था के लिए चेकर और मेकर का DSC ENCRYPTED SIGNED ONLYतैयार करने के लिए निर्धारित शुल्क 1250 रु +18 %GST के साथ 1475 रु निर्धारित है। इस प्रकार प्रत्येक संस्था को दो DSC ENCRYPTED SIGNED ONLYके लिए 2950 रु.का भुगतान शाला अनुदान /आकस्मिक व्यय  किया जाना होगा। 

3.DSC ENCRYPTED SIGNED ONLYतैयार करने के लिएसंस्थाओं को निम्नलिखित जानकारियों के साथ अनिवार्य रूप में उपस्थित होना होगा -

*हस्ताक्षरकर्ता का आधार कार्ड 

*हस्ताक्षरकर्ता का पैन कार्ड 

*हस्ताक्षरकर्ता का मोबाइल नंबर साथ रखना है। 

*हस्ताक्षरकर्ता  ईमेल आईडी न.

👉पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त )विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी 

DSC ENCRYPTED SIGNED ONLYतैयार करने के इस विकासखंड में लगी थी शिविर 👇

 

सोशल मिडिया में मिली जानकारी अनुसार DSC ENCRYPTED SIGNED ONLYतैयार करने के कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा गरियाबंद के पत्र क्र./692 /एसएस /लेखा /2021-22गरियाबंद  संदर्भित आदेश अनुसार कार्यालय विकासखंड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा विकासखंड फिंगेश्वर के आदेश क्र.294 /लेखा /एसएस /डिजिटल हस्ताक्षर /2022 फिंगेश्वर दिनांक 14-11-2022 अनुसार विकासखंड फिंगेश्वर में 19 नवंबर से 26 नवंबर तक शिविर लगाया गया था। 

👉राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी निर्देश का पीडीऍफ़

👉कार्यालय विकासखंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा विकासखंड फिंगेश्वर जारी पत्र का पीडीऍफ़ 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group 


Post a Comment

0 Comments