पहली से बारहवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का टाईम -टेबल हुआ जारी
cgshiksha.in न्यूज -छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों की कक्षा पहली से बारहवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर ,छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी शिक्षा सत्र 2022-23 की वार्षिक शिक्षा कैलेण्डर अनुसार बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन शीतकालीन अवकाश के पहले पूरा किया जाना है। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम (गौरेला -पेंड्रा -मरवाही)द्वारा जिले में स्थित सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं ,पूर्व माध्यमिक शालाओं एवं हाई /हायर सेकेंडरी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए टाईम -टेबल जारी कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम द्वारा जारी समय-सारणी Download करें 👇
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किये गए समय -सारणी अनुसार जिला जीपीएम (गौरेला -पेंड्रा -मरवाही) में स्थित सभी शासकीय विद्यालयों के कक्षा पहली से बारहवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन शीतकालीन अवकाश के पहले समपन्न की जाएगी। कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से किया जायेगा। अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन शीतकालीन अवकाश के पहले किया जाना आवश्यक है। क्योंकि 23 दिसंबर से प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश प्रारम्भ हो जाएगी।
कक्षा पहली से आठवीं तक की प्रश्न पेपर जिला से उपलब्ध होगी 👇
जिला शिक्षा अधिकारी जिला जीपीएम द्वारा जारी किये गए समय -सारणी अनुसार कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं की प्रश्नपत्र में ही उत्तर लिखने के लिए स्थान होगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी दिशा -निर्देश अनुसार कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा लिए प्रश्नपत्र जिला स्तर टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। वही कक्षा नवमी से बारहवीं कक्षा के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रश्नपत्र स्कूलों द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार कराई जाएगी।वही परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के भीतर स्कूलों क तैयार करना होगा।
👉छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सम्पूर्णअवकाश सूची 2023 देखें
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी समय -सारणी देखें 👇
कक्षा पहली से पांचवी कीअर्धवार्षिक परीक्षा समय -सारणी देखें 👇
दिनांक पहली दूसरी तीसरी चौथी पांचवी
16-12-22 हिंदी अंग्रेजी गणित पर्यावरण हिंदी
17-12-22 गणित हिंदी हिंदी अंग्रेजी गणित
19-12-22 अंग्रेजी गणित अंग्रेजी गणित पर्यावरण
20-12-22 ------- ------ पर्यावरण हिंदी अंग्रेजी
कक्षा पहली से पांचवी कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक 2 घंटा तक होगी।
👉स्कूलों की शाला अनुदान सहित सभीअनुदानों की राशि व्यय अब PFMSभुगतान PPA की जगह DSC/ePA माध्यम से होगी
कक्षा छठवीं से आठवीं तक का समय -सारणी देखें 👇
दिनांक छठवीं सातवीं आठवीं
16-12-22 हिंदी संस्कृत गणित
17-12-22 अंग्रेजी गणित संस्कृत
19-12-22 संस्कृत हिंदी विज्ञान
20-12-22 गणित अंग्रेजी सामा विज्ञान
21-12-22 विज्ञान सामा विज्ञान हिंदी
22-12-22 सामा विज्ञान विज्ञान अंग्रेजी
कक्षा छठवीं से आठवीं तक का अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक 3 घंटा तक होगी।
👉कक्षा तीसरी से कक्षा बारहवीं तक का विषयवार प्रश्नबैंक PDF Download करें
कक्षा नवमी और दसवीं का अर्धवार्षिक परीक्षा समय -सारणी देखें 👇
दिनांक नवमीं दसवीं
16-12-22 हिंदी अंग्रेजी
17-12-22 अंग्रेजी हिंदी
19-12-22 गणित विज्ञान
20-12-22 विज्ञान गणित
21-12-22 सामा विज्ञान संस्कृत
22-12-22 संस्कृत सामा विज्ञान
कक्षा नवमीं और दसवीं का अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक 3 घंटा तक होगी।
join our whatsapp group:-
कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं का अर्धवार्षिक परीक्षा समय -सारणी देखें 👇
दिनांक ग्यारहवीं
16-12-22 (भौतिकी/ इति/राज/लेखा/ कृषिविज्ञान के तत्वएवं गणित
17-12-22रसायन/भूगोल/व्यवसाय अध्य/फसल उत्पादन एवं उद्यान शा
19-12-22जीवविज्ञान/गणित/पशुपालन एवं दुग्ध प्रौद्योगिकी/अर्थशास्त्र
20-12-22 अंग्रेजी
21-12-22 हिंदी
कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं का अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक 3 घंटा तक होगी।
दिनांक बारहवीं
16-12-22 रसायन/भूगोल/व्यवसाय अध्य/फसल उत्पादन एवं उद्यान शा
17-12-22 जीवविज्ञान/गणित/पशुपालन एवं दुग्ध प्रौद्योगिकी/अर्थशास्त्र
19-12-22 भौतिकी/ इति/राज/लेखा/ कृषिविज्ञान के तत्व/गणित
20-12-22 हिंदी
21-12-22 अंग्रेजी
👉 पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त )विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी
👉 13404 पदों में शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी ,05 दिसंबर से ऑनलाइनआवेदन शुरू
जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम द्वारा जारी समय सारणी आदेश देखें 👇
0 Comments