जिला एवं सत्र न्यायालय में सहायक प्रोग्रामर ,स्टेनोग्राफर हिंदी /अंग्रेजी ,सहायक ग्रेड 3 सहित तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 56 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

 जिला एवं सत्र न्यायालय में सहायक प्रोग्रामर ,स्टेनोग्राफर हिंदी /अंग्रेजी ,सहायक ग्रेड 3 सहित तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 56 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित 

cgshiksha.in न्यूज मुंगेली -जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में 56 विभिन्न पदों  सीधी भर्ती के लिए विभागीय विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए पांचवी ,आठवीं और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इन सरकारी पदों पर नौकरी के लिएआवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय विज्ञापन का अच्छी तरह से अध्ययन कर जरूर आवेदन करें। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं।



  विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें 👇


विज्ञापित पदों का विवरण यहाँ नीचे देखें -  👇

विभाग का नाम- कार्यालय ,जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला मुंगेली 

तृतीय श्रेणी पद विवरण -

सहायक प्रोग्रामर -01 पद 

स्टेनोग्राफर अंग्रेजी -02 पद 

स्टेनोग्राफर हिंदी -04  पद 

सहायक ग्रेड -3 -25 पद 

चतुर्थ श्रेणी पद विवरण -


b>

वाहन चालक -01 पद 

भृत्य /दफ्तरी कम फर्राश -07 पद 

आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर )पर वेतन वाले पद जानकारी -

वाटरमेन -05 पद 

चौकीदार -05 पद 

स्वीपर -06 पद 

कुल पदों की संख्या -56 पद 

महत्वपूर्ण तिथि -

आवेदन की प्रारंभिक तिथि -12 जनवरी 2023 से 

आवेदन की अंतिम तिथि -20 फरवरी 2023तक  

SSC द्वारा मल्टी -टास्किंग स्टाफ सहित हवलदार के 11409 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ जारी 

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता यहाँ नीचे देखें -  👇


जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा भर्ती किये जाने वाले पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पदानुसार अलग -अलग निर्धारित है। जिसे आप विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से देखकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विभागीय विज्ञापन को देखने के लिए आप जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली  का ऑफिशियल वेबसाइट districtse.courts.gov.in /mungeli  है।

सहायक प्रोग्रामर पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान या संबंधित विषय में BE /MSC /B TECH /MCA की डिग्री अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि के साथ डी.ओ.सी.से ए लेवल कोर्स या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से PGDCA उत्तीर्ण तथा प्रोग्रामिंग /सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट में तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 


स्टेनोग्राफर हिंदी /अंग्रेजी पद के लिए अनारक्षित वर्ग अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 %एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 40 %अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही छत्तीसगढ़ /मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन /मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन से मान्यता प्राप्त संस्था या समकक्ष बोर्ड से अंग्रेजी /हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र एवं हिंदी /अंग्रेजी कम्प्यूटर टायपिंग में 5000 शब्द की Key डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। अथवा अभ्यर्थी को किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA )प्रमाणपत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान होना चाहिए। 


सहायक ग्रेड -3 पद के लिए अभ्यर्थी को अनारक्षित वर्ग अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 %एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 40 %अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA )प्रमाणपत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान होना चाहिए।


वाहन चालक पद के लिए अभ्यर्थी को  किसी भी मान्यता प्राप्त  बोर्ड या संस्था से पूर्व माध्यमिक परीक्षा कक्षा आठवी उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जीवित LMV ड्रायविंग लायसेंस चिप लगा हुआ हल्का मोटरयान का वैध अनुज्ञपतिधारी लायसेंस तथा वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। 

भृत्य /दफ्तरी कम फर्राश पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त  बोर्ड या संस्था से प्राथमिकशाला परीक्षा कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना चाहिए।

निर्धारित वेतनमान देखें -👇


सहायक प्रोग्रामर पद के लिए -

वेतन मैट्रिक्स लेवल -9 (38100-120400)

 स्टेनोग्राफर हिंदी /अंग्रेजी पद के लिए 

वेतन मैट्रिक्स लेवल -7(28700-91300) 

सहायक ग्रेड -3 पद के लिए 

वेतन मैट्रिक्स लेवल -4 (19500-62000 )

वाहन चालक पद के लिए 

वेतन मैट्रिक्स लेवल -4 (19500-62000 )

भृत्य /दफ्तरी कम फर्राश पद के लिए 

वेतन मैट्रिक्स लेवल  (15600-49400)

कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना OPS या नवीन अंशदायी पेंशन योजना NPS विकल्प चुनने के लिए विकल्प पत्र जारी 

निर्धारित आयुसीमा यहाँ नीचे देखें -  👇


जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली में भर्ती के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित रखी गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में शासन के नियमानुसार छूट की पात्रता होगा।  

👉छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सम्पूर्णअवकाश सूची 2023 देखें 

आवेदन कैसे करें -  👇


इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र विभागीय विज्ञापन से डाउनलोड कर विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 22-02-2023 की शाम 5 बजे तक बंद लिफाफे में भरकर लिफाफे के ऊपर आवेदित पद स्टेनोग्राफर -हिंदी /स्टेनोग्राफर -अंग्रेजी /सहायक ग्रेड -3 /भृत्य के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली (छग )के कार्यालय में पंजीकृत डाक /स्पीडपोस्ट /कोरियर के माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकृत किये जायेंगे। निर्धारित तिथि और समय के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 

join our whatsapp group:

cg shiksha whatsapp group 04 

Join our Telegram Group  

👉CISF कांस्टेबल के 451 पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित ,विभागीय विज्ञापन हुआ जारी 

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें 👇- 


                                                                                                                   






Post a Comment

0 Comments