छत्तीसगढ़ वनरक्षक के 291 पदों में भर्ती के लिए आज 8 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू

 छत्तीसगढ़ वनरक्षक के 291 पदों में भर्ती के लिए आज 8 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू 

cgshiksha.in न्यूज रायपुर -सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों में भर्ती के लिए विभागीय नोटिफिकेशन जारी करअभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे दसवी ,बारहवी उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ वनवरक्षक पद में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा है। आपको बता दें कि अभी हाल में ही कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ वन विभाग अंतर्गत वनरक्षक के 291 पदों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। वनरक्षक के पदों में भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आज 8 मई से शुरू होने जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी विभागीय नोटिफिकेशन का ध्यानपूर्वक जरूर अध्ययन करें। 



विभागीय नोटिफिकेशन देखें 👇


कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन बस्तर और सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों और कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले वनमंडल कोरबा और कटघोरा में वनरक्षक के 291 पदों में सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी एवं पात्र अभ्यर्थियों से पुनः ऑनलाइन आवेदन 8 मई 2023 से 27 मई 2023 की रात्रि 11.59 बजे तक आमंत्रित किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में निर्धारित तिथि (दिनांक 12 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक एवं समय वृद्धि किये जाने पर 31 जनवरी 2022 तक )आवेदन कर लिया है ,ऐसे अभ्यर्थियों आवेदन पुनः स्वीकार्य नहीं होगा अर्थात पहले से आवेदन किये हुए अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अतः नए आवेदक अभ्यर्थी पुनः संशोधित तिथि 8 मई से 27 मई 2023 तक अपना ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट www.cgfarest.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 👉लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों के 12489 पदों में भर्ती के लिए वर्गवार ,जिलावार आदेश किया जारी  

ऑनलाइन आवेदन शुल्क वर्गवार देखें 👇


उक्त छत्तीसगढ़ वनरक्षक के पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को -350 रुपये 

अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को -350 रुपये 

(गैर क्रीमीलेयर श्रेणी )-250 रुपये 

अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थी को -350 रुपये 

अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को -350 रुपये 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी को ऑनलाइन नैटबैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करना होगा।

 छत्तीसगढ़ हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2023 रिजल्ट जारी होगा इस दिन 

पद विवरण देखे 👇


पदनाम -वनरक्षक 

कुल रिक्त पदों की संख्या -291 

अभ्यर्थी आरक्षणवार एवं वनमंडल अनुसार रिक्त पद संख्या की जानकारी नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। 

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 12489 पदों में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया विज्ञापन 

आवश्यक शैक्षणिक और शारीरिकअर्हताएं देखें 👇


वनरक्षक पद में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10+2 (12 वी )उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

वनरक्षक के पद लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शारीरिक अर्हता और मापदंड निम्नानुसार होना चाहिए -

ऊंचाई -

अनुसूचित जाति /जनजाति पुरुष -152 cm 

अनुसूचित जाति /जनजाति महिला-145 cm 

अन्य वर्ग के पुरुष -163 cm 

अन्य वर्ग महिला -150 cm 

सीना -

समस्त वर्ग पुरुष -179 cm minimum 

महिला वर्ग -174 cm minimum 

सीना का फुलाव समस्त वर्ग महिला और पुरुष के लिए 5 cm होना चाहिए। 

👉 छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती 2023 के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र घोषित ,परीक्षा में गलत उत्तर पर माइनस मार्किंग पद्धति लागू 

निर्धारित आयुसीमा देखें 👇


वनरक्षक पदों में भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट की पात्रता होगी। 

पात्रता परीक्षा देखें 👇


अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंको का होगा। जिसमें -

200 मी.दौड़ -25 अंक 

800 मी दौड़ -25 अंक 

लम्बी कूद -25 अंक 

गोला फेंक -25 अंक 

साथ ही 100 अंक की लिखित परीक्षा होगी। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group

विभागीय नोटिफिकेशन देखें 👇




Post a Comment

0 Comments