दसवी और बारहवी ओपन परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी

 दसवी और बारहवी ओपन परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी 

cgshiksha.in न्यूज रायपुर -छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा 2023 का हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष की हाईस्कूल ओपन दसवी कक्षा की परीक्षा में 54.09%और हायर सेकेंडरी ओपन बारहवी कक्षा की परीक्षा में 65.46%परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते हैं अथवा आर्टिकल में नीचे दिए डायरेक्ट लिंक को टच कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 



ओपन स्कूल रिजल्ट लिंक 👇

 

ओपन स्कूल दसवी का परीक्षा परिणाम ऐसा रहा 👇 


इस वर्ष दसवी हाईस्कूल ओपन परीक्षा के लिए 37471 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। जिसमे 34161परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमे से छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा मंडल द्वारा 34132 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें कक्षा दसवी के 18465 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं। कक्षा दसवी के 29 परीक्षार्थी  परीक्षाफल विभिन्न कारणों से अभी जारी नहीं किया गया है। हाईस्कूल ओपन दसवी की परीक्षा में 4013 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी ,7320 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 6923 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।   

PET और PPHT प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित ,आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू 

ओपन स्कूल बारहवी  का परीक्षा परिणाम ऐसा रहा 👇

 

इस वर्ष बारहवी हायर सेकेंडरी ओपन परीक्षा के लिए 65557 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। जिसमे 62051 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमे से छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा मंडल द्वारा 57105  परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें कक्षा बारहवी के 37383 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं। कक्षा बारहवी के 63 परीक्षार्थी  परीक्षाफल विभिन्न कारणों से अभी जारी नहीं किया गया है। हायर सेकेंडरी ओपन बारहवी की परीक्षा में 9653 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी ,15180 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 11801 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 4883 परीक्षार्थी आरटीडी योजनान्तर्गत अवसर परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

 वनरक्षक के 1385 पदों सहित कुल 1881 पदों में भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-डीएलएड ,प्री-बीएड ,बीएससी नर्सिंग ,एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का जारी किया नोटिफिकेशन 

परीक्षार्थी रिजल्ट ऐसे चेक करें  👇

 

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल दसवी और बारहवी कक्षा का परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट जाकर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट https;//www.sos.cg.nic.in या http;//www.result.cg.nic.in  में लॉगिन कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। वही परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी आगामी परीक्षा के आवेदन फार्म अपने ओपन स्कूल अध्ययन केंद्र में जमा कर आगामी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखें 👇


 कक्षा 10 के रिजल्ट देखें

कक्षा 12 वी के रिजल्ट देखें

हॉस्टल अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी ,20 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू


 

Post a Comment

0 Comments