छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू ,,,कैसे करे आवेदन यहाँ देखे पूरी प्रक्रिया ,,
cgshiksh.in- छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश अनुसार श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवत्ति योजना शुरू की गई है। इस योजना का मूल रूप छत्तीसगढ़ राज्य के गरीब श्रमिकों के बच्चों के लिए पढाई करने हेतु सहायता राशि है। इस योजना का लाभ कक्षा पहली से कॉलेज स्नातकोत्तर (PG & P. HD )करने वाले समस्त विद्याथी जो अध्ययनरत है वे इस योजना का लाभ ले सकते है।
छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश अनुसार श्रमिक के बच्चो को 1,000 से लेकर 10,000 तक की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इस योजना के लिए आयु सीमा 5 वर्ष से कर सकते है और अधिकतम आयु सीमा के संबंध में कोई बाध्य नहीं है। केवल आवेदक अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही एक परिवार से केवल दो बच्चो को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया देखें 👇
1 . योजना का नाम - छ. ग. नौनिहाल छात्रवृति योजना
2. योजना वर्ष - 2024 -2025
3. आवेदन प्रक्रिया - ऑनलाइन
4. आवेदन की प्रांरभिक तिथि - 01 /08 /2024
5. आवेदन की अंतिम तिथि - 31 / 12 / 2024 तक
6. योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि - 1,000 रू से 10 ,000 रू तक।
पात्रता व मानदंड 👇
1. श्रमकार्ड धारी समस्त छत्तीसगढ़ विद्यार्थी व छत्तीसगढ़ का मूल निवासी (बालक एवं बालिका ) होना चाहिये।
2. एक परिवार से केवल दो बच्चो को मिलेगा।
ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज 👇
1. आय प्रमाण पत्र ( ओरिजिनल )
2. जाति निवास प्रमाण पत्र
3 . बैंक पास बुक (IFSC कोड सहित ) एवं मोबाईल नंबर।
4 . अंतिम वर्ष की अंकसूची या पिछले वर्ष का अंकसूची
5 . आधार कार्ड एवं राशन कार्ड व फोटो
6 . नियोजक के संबंध में स्व घोषणा प्रमाण पत्र।
7 . बैंक पास बुक (IFSC कोड सहित ) एवं मोबाईल नंबर।
join our whatsapp group:-
आवेदन पत्र का प्रारूप देखें -👇
0 Comments