व्यापम द्वारा 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET ) 2024 के प्रश्न पत्र का मॉडल उत्तर जारी कर दिया है ,,,,,यहाँ से देखें मॉडल उत्तर,,,,,,
cgshiksha.in रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा दिनांक 21 जुलाई 2024 को द्वितीय पाली अपरान्ह में परीक्षा 08 जिला मुख्यालय में आयोजित की गई थी। जिसका मॉडल आंसर व्यापम के द्वारा 30 अगस्त को आपने आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।
उपरोक्त पात्रता परीक्षा :-👇
1. Hindi, 2. English, 3. History, 4. political Science, 5. Economics, 6. Sociology, 7. Psychology, 8. Physical Sciences, 9. Life Sciences, के मॉडल उतर व्यापम ने 30 अगस्त को जारी कर दिया।
जो अभ्यथी दावा आपत्ति करना चाहते है वे दिनांक09 सितंबर 3 . 00 बजे तक आपने व्यापम प्रोफ़ाइल में लॉगिन कर सकते। टैब में जाकर दावा -आपत्ति दर्ज करा सकते है। तथा जो अभ्यथी डाक एवं स्वयं प्रस्तुत होकर दावा आपत्ति करना चाहते है वे नहीं कर सकते क्यों की व्यापम स्वीकार नहीं करेगी।
उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यथी को दावा - आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न पर 50 रु./- दावा आपत्ति शुल्क भुगतान करनी होगी। बिना शुल्क भुगतान किये दावा- आपत्ति दर्ज करने की प्रकिया पूर्ण नहीं होगी। दर्ज किये हुए दावा-आपत्ति विषय विशेषज्ञों द्वारा मान्य होने पर लिया गया शुल्क संबंधित बैंक खाते में वापस कर दिया जायेगा।
दावा आपत्ति करने के लिए पोर्टल पर दावा -आपत्ति हेतु अभ्यथीको अपना पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफइल में लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा -आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा - आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रकिया का मेनुअल दावा - आपत्ति पोर्टल में दिया गया है। जिसका भलीभाँति अध्ययन कर लें।अभ्यथी व्यापम के वेबसाइड https://vyapam.cgstate.gov.in में जाकर अपना मॉडल उत्तर देखा सकते है। तथा नीचे आदेश व मॉडल उत्तर देखे -
join our whatsapp group:-
आदेश देखे 👇
0 Comments