रेलवे में 3445 पदों पर बंपर भर्ती के लिए ऑनलइन आवेदन आमंत्रित ,,20 अक्टूबर अंतिम तिथि ,,,, पूरी पक्रिया यहाँ से देखें ,,,
cgshiksha.in news सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती टिकट ,टाइपिस्ट ,जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट ,ट्रेन क्लर्क के 3445 रिक्त पदों पर में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलइन आवेदन आमंत्रित किया है।
रेलवे विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सक सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या 3445 है , जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 20 /09 2024 से प्रारम्भ हो चुकी है।आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पूरी तरह से पहले अध्ययन कर लेंवे।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने टिकट ,टाइपिस्ट ,जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट ,ट्रेन क्लर्क 3445 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलइन आवेदन आमंत्रित किया है।ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ,आवश्यक योग्यता ,आयुसीमा ,आवेदन शुल्क ,एवं पद विवरण संबंधी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।
विभाग का नाम -भारतीय रेलवे बोर्ड
पद का नाम -टिकट ,टाइपिस्ट ,जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट ,ट्रेन क्लर्क
आवेदन की तिथियां 👇
ऑनलाइन आवेदन प्रांरभिक तिथि -21 /09 /2024
अंतिम तिथि - 20 /10 /2024 को 23 :59 बजे तक
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 21 /10 /2024 से 22 /10 /2024 तक
आवेदन यहाँ से करे - 👇
अभ्यर्थी भारतीय रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक योग्यता 👇-
किसी मान्यता प्राप्त संस्था /बोर्ड /विश्वविद्यालय से 12 वी (+2 स्टेज )या इसके समकक्ष परीक्षा तथा आयु 01. 01. 2025 तक 18 से 33 वर्ष (सीईएन में विवरण के अनुसार 3 वर्ष की छूट के साथ ) के बीज होनी चाहिए।
सामान्य , अन्य पिछड़ा वर्ग - 500
अनुसूचित जाति ,अनुजनजाति -250
आयु सीमा👇
आयु सीमा 01 /07 /2024 को 18 वर्ष से 30 अधिक नहीं होना चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक https://www.rrbapply.gov.in/assets/forms/Final-CEN-06-2024-UG-Hindi.pdf को क्लिक कर सम्पूर्ण जानकारी देख सकते हैं।
join our whatsapp group:-
आदेश देखें -👇
0 Comments