रायपुर में 667 पदों में सीधी भर्ती के लिए 25 अक्टूबर 2024 को प्लेसमेंट कैंप होगा आयोजित ,,,,,यहां देखें पूरी जानकारी ,,,

 रायपुर में 667 पदों में सीधी भर्ती के लिए 25  अक्टूबर 2024 को प्लेसमेंट कैंप होगा आयोजित ,,,,,यहां देखें पूरी जानकारी ,,,

cgshiksha.in न्यूज रायपुर दसवीं ,बारहवीं पास बेरोजगार युवक -युवतियों के पास प्रायवेट सेक्टर में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।दरअसल आपको बता दें कि 25 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय रायपुर में विभिन्न प्रायवेट सेक्टर अंतर्गत 667  पदों में भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी /प्रायवेट सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण और हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़कर प्लेसमेंट कैंप में जरूर शामिल होंवें। 



जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर प्लेटफार्म जिला प्रशासन रायपुर के द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को निजी सेक्टर क्षेत्र में नौकरी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 25 को अक्टूबर 2024सुबह 11  बजे से लाइवलीहुड कॉलेज रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में विभिन निजी सेक्टर के नियोक्ताओं द्वारा 667  विभिन पदों पर दसवीं एवं बारहवीं पास अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। प्रायवेट सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। 

महत्वपूर्ण जानकारी -👇


उम्मीदवार 25 अक्टूबर को बह 11  बजे से लाइवली हुड कॉलेज रायपुर अपने सभी दस्तावेजों के साथ दिए गए समय पर स्वयं पहुंचे और योग्यता अनुसार नौकरी प्राप्त करे। 

प्लेसमेंट तिथि -25-10 -2024 

समय -सुबह 11  बजे से शाम 04 बजे तक 

प्लेसमेंट आयोजन स्थल -लाइवली हुड कॉलेज रायपुर

योग्यता - 👇


विभिन पदों की भर्ती के लिए पदानुसार अभ्यर्थियों को 10/ 12/ ITI/ BBA/ PG/ METALLURGY/ MBAउत्तीर्ण होना चाहिए। 

रिक्त पदों की संख्य -👇


इलेक्ट्रिशयन ,मार्केटिंग सह ऑफिस असिस्टेंट,ड्राइवर पंप ऑपरेटर ,हेल्पर ,इलेक्ट्रिकल /फिटर टेक ,आप्लिकेशन ऑपरेटर
 
आवश्यक दस्तावेज -👇


प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि ,समय व निर्धारित स्थान पर अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्र की मूलप्रति व छायाप्रति ,आधारकार्ड की मूल व छायाप्रति ,स्थानीय निवास प्रमाणपत्र ,स्थायी जाति प्रमाणपत्र ,ड्रायविंग लायसेंस ,डिप्लोमा कोर्स प्रमाणपत्र ,पहचान प्रमाणपत्र ,राशन कार्ड एवं पासपोर्ट नवीनतम फोटो सहित आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होंगे। 

उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

आदेश का pdf  डाउनलोड करे -👇

file:///C:/Users/dell/Downloads/roj%20mela%201_compressed%20(1).pdf

आदेश देखें -👇




छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सूबेदार उप निरीक्षक सहित 341 पदों पर भर्ती हेतु 23 अक्टूबर से ऑनलाइन  आवेदन प्रक्रिया शुरू ,,,,,,,अंतिम तिथि ,,, ,,यहाँ देखें पूरी जानकारी ,,,,

Post a Comment

0 Comments