छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में हुआ तबादले ,बदले गए तीन जिलों के अधिकारी ,मंत्रालय ने जारी किया आदेश ,,,,, यहां देखें सूचि ,,,,,,,
cgshiksha.in न्यूज रायपुर -छत्तीसगढ़ राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग में महत्वपूर्ण तबादले 18 अक्टूबर को किया गया है इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी किया है आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ के तीन जिले कांकेर ,कोरिय और सरगुजा में नया जिला कार्यक्रम अधिकारियो की नियुक्ति की गई है
छ्हातीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में इस तबादलों के माध्यम से विभाग ने अपने कार्यक्षेत्र में सुधार और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा से यहां कदम उठाया है। जारी सूची व आदेश नीचे देखे -
join our whatsapp group:-
आदेश देखें -👇
0 Comments