टोक्यो ओलम्पिक में बेटियों से बनी हुई है पदक की आश

 टोक्यो ओलम्पिक में बेटियों से बनी हुई है आश ;-

टोक्यो ओलम्पिक के चौथे दिन बुधवार  को  भारतीय बेटियाँ अपने अपने मैच जीतकर पदक की ओंर आगे कदम बढ़ाने में कामयाब हुई | पूजा रानी ,पी.वी. सिंधू और दीपिका कुमारी ने अपने -अपने मैच जीतकर पदक की ओंर एक कदम आगे बढ़ाया है | 

सिंधू  अंतिम आठ  में ;-

गत विश्वचैम्पियन भारतीय स्टार शटलर सिंधू ने बुधवार को हांगकांग के एनवाई चियुंग को हराकर टोक्यो ओलम्पिक की महिला सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा के प्री -क़्वार्टर फाइनल में जगह बनाई | रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने  34 वें नंबर के खिलाडी चियुंग को 35 मिनट चले मुकाबले में 21 -9 ,21 -16 से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष में रहकर प्री -क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली |


 सिंधू ने प्री -क्वाटर के मैच में दुनिया के 12 वे नंबर की डेनमार्क के खिलाडी मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टरफाइनल  जगह बना ली है | 

पावरफुल पूजा रानी पदक से एक कदम दूर ;-

भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने 75 किग्रा वर्ग में अल्जीरिया के इचरक चाएब को 5 -0 से हराकर प्री क़्वार्टर में प्रवेश कर लिया | पूजा रानी यदि अपना अगला मैच जीत  लेगी तो पदक पक्का कर लेगी ,क्योंकि मुक्केबाजी के नियमों के अनुसार सेमीफाइनल में पहुंचने पर ही पदक पक्का हो जाता है | मुक्केबाजी में दो खिलाडियों को कांस्य पदक दिया जाता है | 


दीपिकाकुमारी तीसरे दौर में ;-

तीरंदाजी में भा रयीय बेटी दीपिकाकुमारी ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया  ओलम्पिक तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में विश्व की नंबर एक खिलाडी दीपिका ने 24 वें नंबर की अमेरिकी खिलाडी जेनिफर मुसीनो फर्नाडिस को कड़े संघर्ष में 6 -4 से हराया | दीपिका का ओलम्पिक स्पर्धा में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है| 


हांकी में ;-

ओलम्पिक हांकी के पुरुष वर्ग में भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना को 3 -1 से हराकर अपना तीसरा मैच जीता और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया | 




Post a Comment

0 Comments