सहायक शिक्षक फेडरेशन का ऐलान ,,,शिक्षक दिवस पर राजधानी कूच



 सहायक शिक्षक फेडरेशन का ऐलान ,,,शिक्षक दिवस पर राजधानी कूच 

छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर शिक्षक दिवस 5 सितंबर को राजधानी रायपुर में पदयात्रा  रैली करेंगे। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि राजधानी रायपुर में सहायक शिक्षक की प्रांतीय कार्यकारणी और जिलाध्यक्षो की एक आवश्यक बैठक रायपुर के कलेक्टर गार्डन में रखी गई थी। जिसमे 25 अगस्त तक मांग पूरी न होने पर प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक रायपुर की चारो दिशाओ से  पदयात्रा  रैली करेंगे।  

सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रातीय कार्यकारणी और  जिलाध्यक्षो की आवश्यक बैठक 7 अगस्त 2021 को कलेक्टर गार्डन रायपुर में रखी गयी थी।  इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।  जिसमे सहायक शिक्षक फेडरेशन की एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति पर शासन द्वारा 25अगस्त तक सकारात्मक जवाब नहीं देती है या हमारी वेतन विसंगति को दूर नहीं करती है ,तो सहायक शिक्षक फेडरेशन की आगे कार्ययोजना क्या होगी ?इस पर चर्चा की गई |

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सभी उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों ने एकमत होकर कहा कि 25 अगस्त तक सहायक शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को शासन दूर नहीं करती है तो 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी रायपुर मेंएक महाआंदोलन किया जायेगा |

आंदोलन का स्वरूप कैसा होगा 

प्रदेश के सभी सहायक शिक्षक 5 सितम्बर को चारो दिशाओं से रायपुर से 5 किलोमीटर पहले एकत्रित होंगे और वहाँ से पदयात्रा करते हुए राजधानी रायपुर आएंगे | सभी सहायक शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीरें रखकर पैदल मार्च करते हुए राजधानी में शिक्षक दिवस मनायेंगें | 

प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक एलबी अपनी एक सूत्रीय मांग "वेतन विसंगति दूर करो "नैरा लगते हुए पदयात्रा करेंगे राजधानी रायपुर पहुंचने के बाद सभी सहायक शिक्षक एक निश्चित जगह पर एकत्रित होंगे जिसकी जानकारी आगे दी जाएगी और वहा शासन को ज्ञापन सौपकर आंदोलन समाप्त की जाएगी तथा आगामी रणनीति का खुलासा किया जायेगा |

बैठक का संचालन प्रांतीय महासचिव श्री कौशलअवस्थी ने किया | बैठक में प्रांतीय टीम से प्रान्त अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा जी ने सभी जिलाध्यक्षों को कहा की आप सभी 5 सितम्बर के आंदोलन के लिए अभी से जुट जाये तथा सभी सहायक शिक्षको से अपील की कि आप सभी अपने हक़ ,अधिकार ,मान -सम्मान के इस लड़ाई में शामिल होकर अपनी संघटन की एकजुटता का परिचय देवें |

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

बैठक को  प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री शिव सारथी ,प्रांतीय सचिव श्री सुखनंदन यादव ,प्रांतीय महासचिव श्री कौशल अवस्थी ,प्रांतीय कार्यकारीअध्यक्ष श्री सिराज बख्श जी ,प्रांतीय संघटन मंत्री श्री संजय मैहर ,प्रांतीय प्रवक्ता श्री आदित्य गौरव साहू ,प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री राजू टण्डन ने अपना-अपना  विचार रखा | 

इस बैठक में मुख्य रूप से जशपुर जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोईजी ,बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संजय यादवजी ,रायपुर जिलाध्यक्ष हेमकुमार साहूजी ,बेमेतरा जिलाध्यक्ष कौशल अवस्थीजी ,महासमुंद जिलाध्यक्ष ईश्वर चंद्राकर जी ,उपस्थित थे बाकी जिलाध्यक्षों ने अपने प्रतिनिधि भेजे | इस 7 अगस्त के बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा ,आर -पार की लड़ाई लड़ी जाएगी | 

अतः सभी सहायक शिक्षक एलबी साथियो से अपील की जाती है कि अपनी एक सूत्रीय मांग "वेतन विसंगति "को दूर कराने के लिए आंदोलन में प्रत्येक सहायक शिक्षक साथियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की रणनीति में अभी से जुट जाये| 

     यह भी पढ़ें ;

     प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के लिए सुनहरा मौका                  

 

Post a Comment

0 Comments